1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 फिसदी की बढ़ौतरी, अक्तूबर के पहले हफ्ते में ऐलान
HR Breaking News, Digital Desk- (7th pay commission) त्योहारी सीजन से पहले केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा देने की तैयारी में है। सरकार महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इस फैसले से लगभग 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। इस बढ़ोतरी की घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है, जिससे महंगाई की मार झेल रहे लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी।
अभी कितना भत्ता मिल रहा-
त्योहारों का मौसम कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत लेकर आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इस बार महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा दिवाली के आस-पास करेगी। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी, जिससे डीए 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ जुलाई से सितंबर तक का तीन महीने का एरियर भी मिलेगा, जिससे उन्हें त्योहारों के लिए अतिरिक्त वित्तीय मदद मिल सकेगी।
कब-कब होता है डीए रिवीजन?
केंद्र सरकार हर साल दो बार डीए में बढ़ोतरी करती है। पहला संशोधन होली से पहले (जनवरी-जून अवधि के लिए)। दूसरा संशोधन दिवाली से पहले (जुलाई-दिसंबर अवधि के लिए)। पिछले साल अक्टूबर 2024 में सरकार ने दिवाली से करीब 2 हफ्ते पहले डीए बढ़ाने का ऐलान किया था। इस साल दिवाली 20-21 अक्टूबर 2025 को है और उसी को देखते हुए इसे कर्मचारियों के लिए त्योहारी तोहफा माना जा रहा है।
डीए कैसे तय होता है?
सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) की गणना औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) पर होती है। यह गणना पिछले 12 महीनों के CPI-IW के औसत पर आधारित होती है।
जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW का औसत 143.6 रहा। इस औसत के आधार पर DA में 3% की वृद्धि हुई है। अब यह 55% से बढ़कर 58% हो गया है। इस बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आर्थिक राहत मिलेगी।
सैलरी और पेंशन पर असर-
अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन (basic salary) ₹50,000 है, तो पहले 55% डीए के हिसाब से उसे ₹27,500 मिल रहा था। अब 58% डीए लागू होने पर यह बढ़कर ₹29,000 हो जाएगा। यानी हर महीने कर्मचारी को ₹1,500 अतिरिक्त मिलेंगे। इसी तरह, यदि किसी पेंशनभोगी (pensioners) की बेसिक पेंशन ₹30,000 है, तो पहले 55% डीआर के तहत उसे ₹16,500 मिल रहा था। अब 58% पर यह राशि बढ़कर ₹17,400 हो जाएगी।
यानी पेंशनभोगी को हर महीने ₹900 ज्यादा मिलेंगे। हालांकि, यह बढ़ोतरी व्यक्ति की सैलरी या पेंशन पर निर्भर करेगी, लेकिन सामूहिक रूप से देखें तो करोड़ों परिवारों की आय में अच्छा-खासा इजाफा होगा। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि फिलहाल यह डीए बढ़ोतरी (DA Hike) कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अल्पकालिक राहत देती है, लेकिन असली बदलाव आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) के लागू होने के बाद दिखेगा।