महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी फाइनल, कर्मचारियों के DA में इतनी होगी वृद्धि
DA Hike - सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग और जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है, जिससे करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा... कहा जा रहा है कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी-
HR Breaking News, Digital Desk- सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) और जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है, जिससे करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) को फायदा होगा. जुलाई 2025 से कितना DA लगेगा, इसका अनुमान लगाया जा चुका है.
बता दें कि, जनवरी से मई 2025 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जून के आंकड़े आने में अभी समय है, लेकिन मौजूदा रुझान बताते हैं कि डीए सीधे 3 बढ़कर 58 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, जो वर्तमान में 55 प्रतिशत है.
AICPI इंडेक्स के नंबर्स तय करते हैं कि महंगाई भत्ते में कितनी वृद्धि होगी. जनवरी से लेकर जून 2025 (6 महीनों) में आए नंबर्स से यह तय होगा कि जुलाई 2025 में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. मई तक का डेटा आ चुका है, केवल जून का आना बाकी है. मई के आंकड़ों पर नजर डालें तो अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है.
3 फीसदी की बढ़ोत्तरी संभव-
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है. जून महीने में AICPI इंडेक्स 144 पर भी रहा, तो DA 58.08% पर बना रहेगा. मई तक DA 57% के पार जा चुका है और जून के आंकड़े आने पर यह 58% के स्तर को छू लेगा. ऐसे में, कर्मचारियों को 3% से कम की बढ़ोतरी नहीं मिलेगी, जो एक बड़ी राहत है. सरकार आमतौर पर अक्टूबर में DA बढ़ोतरी की घोषणा करती है.
जनवरी से लेकर मई 2025 तक के AICPI इंडेक्स और DA स्कोर का रुझान ऐसा रहा-
महीना - AICPI इंडेक्स- DA
जनवरी-2025 - 143.2 - 56.39
फरवरी 2025 - 142.8 - 56.72
मार्च 2025 - 143 - 57.09
अप्रैल 2025 - 143.5 - 57.47
मई 2025 - 144 - 57.85
जून 2025 -
ये भी जानिए-
वर्तमान में 30 हजार रुपये मासिक वेतन वाले केंद्रीय कर्मचारी (central employees) को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के साथ 16,500 रुपये मिलते हैं. यदि महंगाई भत्ता बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाता है, तो उनकी सैलरी में लगभग 900 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जिससे उन्हें हर महीने कुल 17,400 रुपये मिलेंगे.
बात आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) की करें तो उसमें अभी समय है. जो पता चला है कि उसके मुताबिक नया वेतनमान अगले साल 1 जनवरी 2026 से लागू होगा. ऐसे में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance Update) और बढ़ जाएगा. आपको बता दें, सरकार हर 6 महीने में महंगाई भत्ते को रिवाइज करती है. अगर महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती है तो सरकारी कर्मियों 9government employees) के वेतन में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी.