इस दिन खुलेगा Delhi-Dehradun Expressway, 210 किलोमीटर का सफर होगा आसान
HR Breaking News (Expressway Updates) देश में कई ऐसे एक्सप्रेसवे भी है, जो कई राज्यों को आपस में कनेक्ट करते हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भी इन्हीं एक्सप्रेसवे में से एक है। ये एक्सप्रेसवे (New Expressway) 210 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला है और इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से 210 किलोमीटर का सफर एकदम मजेदार होने वाला है। अब इस एक्सप्रेसवे को ओपन करने की डेट सामने आ गई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
फर्स्ट फेज का काम हुआ पूरा
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का काम तेजी से किया जा रहा है, इस एक्सप्रेसवे के फर्स्ट फेज का काम अक्टूबर माह में ही पूरा कर लिया गया था। इस एक्सप्रेसवे का प्रथम चरण अक्षरधाम को यूपी के बागपत से जोड़ता है, जिसकी लंबाई 32 किलोमीटर है। अब इसके शुरू होने से दिल्ली से बागपत सिर्फ 25 मिनट में पहुंचा जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के पूरा खुलते ही दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
इस दिन होगा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के निर्माण से लोगों का सफर आसान हो सकेगा। यह एक्सप्रेसवे केंद्र शासित प्रदेश और 2 राज्यों को आपस में कनेक्ट करेगा और 210 किलोमीटर लंबे 6 लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का काम अब पूरा होने को है। बताया जा रहा है कि 2026 की शुरुआत में ही इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर यातायात के लिए ओपन कर दिया जाएगा।
इतने घंटे में पूरा होगा दिल्ली से देहरादून का रास्ता
अभी फिलहाल तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway news) से मेरठ पहुंचने में करीबन 45 मिनट का वक्त लगता है, लेकिन इससे पहले करीबन साढ़े तीन घंटे का वक्त लगता था। अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम आखिरी चरण में चल रहा है।
इस एक्सप्रेसवे की मंजूरी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से दे दी गई है। जैसे ही यह रास्ता शुरू होता है तो इससे दिल्ली से देहरादून का रास्ता सिर्फ 2 घंटे में पूरा हो सकेगा। जैसे ही यह एक्सप्रेसवे चालू होता है तो इससे दिल्ली-मेरठ के रास्ते पर ट्रेफिक कम होगा और मेरठ में अंदरूनी रिंग रोड के निर्माण भी किया जा सकता है।
कितनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
इस एक्सप्रेसवे की लागत तय कर ली गई है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की लागत (Delhi-Dehradun Expressway cost) 13000 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। इस एक्सप्रेसवे में बागपत, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, शामली और सहारनपुर शहर कनेक्ट होते हैं।
जैसे ही यह एक्सप्रेसवे खुलता है तो इस पर हर रोज 20 हजार से 30 हजार वाहन फर्राटा भर सकते हैं। इससे पहले इस प्रोजेक्ट (Expressway new Projects) को पूरा करने की अवधि 2024 तय की गई थी, लेकिन अब इसकी आखिरी डेडलाइन पूरी होने को है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग 210 किमी लंबा बनाया जाने वाला है और दिल्ली से देहरादून की यात्रा का समय 6-7 घंटे से कम होकर सिर्फ 2.5 घंटे का रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा टेस्टिंग के लिए ओपन कर दिया गया है।
इन गांव पर बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे (Expressway News) के निर्माण में बागपत जिले के 8 गांव को जोड़ा गया है। इन जिलों में कथा, पाली, कश्माबाद उर्फ दुभ्दा, अचरजखेड़ा, लोहदा, हिलवारी और अलवालपुर मुकरमपुर, का नाम शामिल हैं। यह मार्ग मुजफ्फरनगर में बिराल, कमरूद्दीन नगर, फुगना और राजपुर छाजपुर गांव से होकर के गुजरता है।
इसके साथ ही शामली जिले के कासमपुर, खानपुर, खियावाड़ी और केडी गांव भी इस मार्ग का एक हिस्सा हैं। इसके अलावा कई ओर गांव भी शामिल है। इनमे सहारनपुर का बडुली नया गांव, जैनपुर मुश्तकम, हलगोया मुश्तकम, नैन्सोब मुश्तकम, और रसूलपुर खेरी अहतमाल गांव का नाम शामिल है।
जानवरों की सुरक्षा के लिए सड़क मार्ग का निर्माण
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Expressway Corridor) पर कई चीजों को शाामिल किया गया है। इस कॉरिडोर में 110 से ज्यादा अंडरपास, 5 रेलवे ओवरब्रिज, 4 प्रमुख पुल और सुरंगे आदि शामिल हैं। यहां से होते हुए जानवरों के लिए खासतौर पर सेफ मार्ग के लिए एलिवेटेड सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। हालांकि अभी फिलहाल तो राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park) पर वन्यजीवों के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) बनाया गया है, जो लगभग 12 किलोमीटर लंबा है। वहीं, वन्यजीव सुरक्षा के लिए पहला राजमार्ग नेशनल हाईवे-44 है।
बनाया जाएगा बेहद लंबा वन्यजीव गलियारा
बताया जा रहा है कि इस दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव गलियारा( Asia's Largest Wildlife Corridor) का भी निर्माण किया जाएगा और इस एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान अलग ही एक्सपीरियंस होगा। यहां पर रास्ते में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान पर जंगली जानवर, कई तरह के पशु पक्षी दिखाई देंगे। इस 12 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बेहद सुगम सफर का मजा ले सकेंगे।