Delhi Famous Food : पूरी दिल्ली में फेम्स है शाही कचोरी वाला, क्‍या आपने चखा है स्‍वाद

Delhi Famous Kachori : दिल्ली बाजारों से ही नहीं बल्कि स्ट्रीट फूड के कारण भी फेम्स है। खास बात यह है कि यह केवल नाम में ही शाही नहीं है बल्कि इसकी कीमत बेहद सामान्य है। दुकान पर कस्टमर दिल्ली के कई दूरदराज इलाकों से भी आते हैं।

 

HR Breaking News(ब्यूरो) : ऐतिहासिक इमारतों और प्रसिद्ध स्थानों के लिए मशहूर दिल्ली अपनी पाकशाला के लिए भी मशहूर है. दुकाने भले ही छोटी हो, लेकिन उनका स्वाद आपको अपनी ओर खींचने के लिए काफी है. पश्चिम दिल्ली में द्वारका मोड़ पर शाही कचौड़ी की दुकान की खुशबू कुछ ऐसी ही है. खास बात यह है कि यह केवल नाम में ही शाही नहीं है बल्कि इसकी कीमत बेहद सामान्य है. दुकान पर कस्टमर दिल्ली के कई दूरदराज इलाकों से भी आते हैं.

दुकान के संचालक विजय कुमार ने बताया कि हमारी दुकान 15 सालों से चल रही है. पहली और सबसे पुरानी दुकान आजाद मार्केट में लगती है. जबकि दूसरी उत्तम नगर और तीसरी दुकान द्वारका मोड़ पर स्थित है. हमारे यहां आपको शाही कचौड़ी, छोटी कचौड़ी, बड़ी कचौड़ी, ब्रेड पकोड़ा और समोसा बेहद फेमस है. 

ये भी जानें : पिता की संपत्ति में बेटियों को हर हाल में मिलेगा इतना हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

इन कचौड़ी और समोसे में पढ़ने वाले मसालों को हम खुद से तैयार करते आते हैं. यही हमारे स्वाद का बेहद अहम राज है. कीमत की बात करें तो छोटी कचौड़ी 25 रुपये में पांच पीस, बड़ी कचौड़ी 25 रुपये में दो पीस, समोसे 20 रुपये में दो पीस और ब्रेड पकौड़ा 20 रुपये का एक पीस मिल जाएगा.


ये रही दुकान की टाइमिंग और लोकेशन

ये भी पढ़ें : करोड़पति बनने के लिए छोड़नी पड़ती है ये 3 आदत, इसके बिना नहीं मिलती सफलता


यह दुकान आपको सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली मिलेगी. अब इस दुकान की लोकेशन की बात करें तो इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन द्वारका मोड़ हैं. इस वक्त के भीतर आप किसी भी समय जाकर शानदार कचौड़ी का लुत्फ उठा सकते हैं