Delhi Metro : 2026 तक पूरा हो जाएगा 3 नए मेट्रो कॉरिडोर का काम, इन इलाकों के लोगों को होगा बड़ा फायदा

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) जल्द ही अपने फेज चार के विस्तार को लेकर एक बड़ी घोषणा करने वाली है। दरअसल आपको बता दें कि DMRC 65 किलोमीटर की नई लाइनों वाले तीन कॉरिडोर खोलने की योजना बना रही है, जिसका मुख्य लक्ष्य दिल्ली की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और मेट्रो (metro) में भीड़ को कम करना है-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) जल्द ही अपने फेज चार के विस्तार को लेकर एक बड़ी घोषणा करने वाली है। इसके अंतर्गत, जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक का कॉरिडोर अगस्त में खुलने की तैयारी में है, जिससे इस रूट पर दो महीने बाद मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है।

DMRC 65 किलोमीटर की नई लाइनों वाले तीन कॉरिडोर खोलने की योजना बना रही है, जिसका मुख्य लक्ष्य दिल्ली की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और मेट्रो (metro) में भीड़ को कम करना है।

2026 तक तीन नए रूट एक्सटेंशन-

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रविवार 1 तारीख को घोषणा की कि 2026 तक अपने चौथे चरण के एक्सटेंशन के तहत सभी तीन कॉरिडोर खोलने का उनका लक्ष्य है। एक्सटेंशन योजना में 65 किलोमीटर नई लाइनें होंगी।

DMRC का चौथे चरण का एक्सटेंशन दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था, लेकिन कोविड महामारी और पेड़ काटने की अनुमति में देरी के कारण इसमें काफी रुकावटें आईं। 2020 से 2022 तक, काम की प्रगति बहुत धीमी रही। हालांकि, पिछले डेढ़-दो सालों से काम तेजी से चल रहा है और DMRC ने 2026 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

फिलहाल तीनों कॉरिडोर पर 50 प्रतिशत से ज़्यादा काम पूरा हो चुका है। मजलिस पार्क-मौजपुर सेक्शन (Majlis Park-Maujpur Section) पर लगभग 80 प्रतिशत सिविल कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।

एरोसिटी-तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन) और जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग (मैजेंटा लाइन) कॉरिडोर पर विभिन्न हिस्सों पर सुरंग बनाने का काम प्रगति पर है। इस तरह दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का काफी विस्तार होगा और यात्रियों के बेहतर सुविधा मिल सकेगी।