Delhi Metro : दिल्ली का हौज खास रह गया पीछे, यहां बना सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन
HR Breaking News : (Delhi Metro stations) दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी समय से लगातार नई नई मेट्रो स्टेशन का निर्माण हो रहा है। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क सबसे बड़ा माना जाता है, दिल्ली मेट्रो में सफर तो आपने किया ही होगा। दिल्ली में एक स्टेशन हौज खास ऐसा है जो बीतें काफी समय से एक खिताब अपने पास रखता था, लेकिन वह अब किसी और के पास चला गया है।
देखां जाए तो दिल्ली का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन हौज खास है, लेकिन यह एक समय पर भारत का भी था, जिसे फिर देश के सबसे व्यस्त रेल टर्मिनल (Busy Rail Terminal) में से एक हावड़ा के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशन ने अपने नाम किया और इसके बाद पुणे में सबसे गहरी मेट्रो बन गई और रिपोर्ट्स मिली हैं कि चेन्नई में भी देश की सबसे गहरी मेट्रो बन रही है।
हौज खास मेट्रो स्टेशन की बात की जाएं तो
देश की राजधानी दिल्ली में एलिवेटेड व अंडरग्राउंड दोनों तरह के मेट्रो स्टेशन हैं लेकिन मैजेंटा लाइन पर बना हौज खास स्टेशन (Hauz Khas Station) दिल्ली मेट्रो स्टेशन का सबसे गहरा स्टेशन है। यह येलो और मैजेंटा लाइन का इंटरचेंजिंग स्टेशन भी है। यह मेट्रो स्टेशन 29 मीटर गहराई में बना हुआ है। इस स्टेशन में 23 एस्केलेटर और 9 लिफ्ट हैं।
पुणे ने छोड़ा हौज खास मेट्रो स्टेशन को पीछे
पुणे मेट्रो का सिविल कोर्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन (Civil Court Interchange metro station of Pune Metro) जोकि 33.1 मीटर गहरा है। फिलहाल में यह देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बताया जाता है। पुणे मेट्रो का सिविल कोर्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन 11.17 एकड़ भूमिगत में फैला हुआ है। जिसमें 18 एस्केलेटर, आठ लिफ्ट और सात प्रवेश और निकास द्वार हैं। यह एक सुरंग वेंटिलेशन सिस्टम से भी सुसज्जित है, जबकि यात्रियों के पास एक पार्किंग स्थल तक पहुंच मिलती है।
दरअसल, मेट्रो स्टेशनों की गहराई (stations of Pune Metro) तब बढ़ाई जाती है जब जगह की कमी होती है। खासकर सिविल कोर्ट स्टेशन जैसे इंटरचेंज स्टेशनों के मामले में।
पुणे मेट्रो का सिविल कोर्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन की छत 95 फीट ऊंची है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सूरज की रोशनी सीधे प्लेटफॉर्म पर पड़े। इससे काफी ऊर्जा की बचत होने की संभावना है।
पिछला रिकॉर्ड कोलकाता के नाम था
इससे पहले (Kolkata Metro) भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन कोलकाता मेट्रो नेटवर्क का हावड़ा स्टेशन (Howrah Station) था जो सतह से 33 मीटर नीचे है। देश का पहला मेट्रो नेटवर्क कोलकाता मेट्रो इन दिनों तेजी से अपने पंख फैला रहा है। शहर और उपनगरों में चल रही सभी मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण (construction of metro projects) में तेजी आई है। यह देश की एकमात्र मेट्रो प्रणाली है जिसे भारतीय रेलवे (Indian Railways News) द्वारा नियंत्रित और संचालित किया जाता है।
देश के सबसे बिजी रेल टर्मिनल में स्थित हावड़ा के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशन को ना सिर्फ सबसे गहरे बल्कि भारत के सबसे बड़े मेट्रो स्टेशन (largest metro station) के तौर पर जाना जाता है।
पुणे का रिकॉर्ड जल्द तोड़ने वाली चेन्नई मेट्रो
भारत के सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन पुणे का रिकॉर्ड जल्द ही चेन्नई के नाम हो सकता है क्योंकि वहां ऑरेंज लाइन पर थिरुमायलाई मेट्रो स्टेशन (Thirumayalai Metro Station) बनाने का काम चल रहा है। चेन्नई मेट्रो (Chennai Metro) के कॉरिडोर 3 और कॉरिडोर 4 को जोड़ने वाला एक प्रमुख इंटरचेंज, टी-आकार का स्टेशन 35 मीटर गहरा होगा।