Delhi Metro : अब दिल्ली वाले ले सकेंगे मिनी मेट्रो का मजा, इस रूट पर होगा संचालन
Delhi mini metro : दिल्ली में लगातार मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। अब यहां पर मिनी मेट्रो चलाई जाने वाली है। मिनी मेट्रो (Mini Metro in Delhi) के चलने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा और यात्रा करने में भी आसानी होगी। बता दें कि इस रूट पर मेट्रो का संचालन होने वाला है।
HR Breaking News (Delhi Metro News)। हाल ही में दिल्ली सरकार ने मेट्रो को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब यहां पर मिनी मेट्रो का संचालन होने वाला है। बता दें कि मिनी मेट्रो (Mini Metro) में एक साथ 900 लोग सफर कर सकेंगे। इसके अलावा साइज में छोटी होने की वजह से इसकी रफ्तार भी ज्यादा होने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में।
दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत
दिल्ली मेट्रो दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर सामने आ रही है। बता दें कि इस बार दिल्ली मेट्रो, लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक के बीच नये कॉरिडोर (New corridor) का निर्माण होने वाला है। इसकी वजह से दिल्लीवासियों को एक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
3 कोच वाली मिनी-मेट्रो का होगा विस्तार
दिल्ली की इस मिनी मेट्रो में तीन कोच रहने वाले हैं। इस एक कोच (3 Coach metro) में कम-से-कम 300 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं यानि तीन कोच में 900 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
यहां पर चलेगी मेट्रो
बता दें कि यह परियोजना दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के विस्तार का एक अहम हिस्सा रहने वाली है। लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक के बीच नए रूट पर कुल 7 स्टेशन का निर्माण होने वाला है।
इस 7 स्टेशन पर मेट्रो भरेगी रफ्तार
लाजपत नगर और साकेत के बीच सात स्टेशन को बनाया जाएगा। इसमें साकेत जी ब्लॉक, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्पा भवन, चिराग दिल्ली, जीके-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन (Lajpat Nagar Station) को शामिल किया गया है।
इतनी लागत से तैयार होगी परियोजना
दिल्ली मेट्रो की इस परियोजना (Metro Line Project) की अनुमानित लागत लगभग 447.42 करोड़ रुपए तक की रहने वाली है। इसके अलावा इस रूट की कुल लंबाई लगभग 7.298 किलोमीटर तक की होगी।
सामान्य मेट्रो स्टेशनों से अगल होगी रूट
जानकारी के लिए बता दें कि लाजपत नगर और साकेत के बीच बने ये मेट्रो स्टेशन, (Metro Station in Delhi) सामान्य दिल्ली मेट्रो के स्टेशन से छोटे रहने वाले हैं। इन स्टेशन की लंबाई लगभग 74 मीटर तक की रहने वाली है।
RVNL करेगी काम पूरा
दिल्ली मेट्रो की पहली परियोजना है जिसको RVNL के द्वारा पूरा किया जा रहा है। रेल विकास निगम (RVNL New Project), रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई है। इस परियोजना को लेकर कंपनी का मानना है कि यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने वाली है।