Delhi NCR Highway : दिल्ली एनसीआर में बनेगा नया हाईवे, 10 मिनट में होगी पूरी दिल्ली पार

Delhi NCR New Highway : दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब दिल्ली में नया हाईवे (new highway in delhi NCR) बनने जा रहा है। इसके बनने के बाद लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा और वे सिर्फ 10 मिनट में ही दिल्ली (delhi news) के किसी भी छोर पर पहुंच सकेंगे। यानी चंद मिनटों में ही पूरी दिल्ली पार हो जाएगी। आइये जानते हैं इस हाईवे से जुड़ी पूरी डिटेल।

 

HR Breaking News - (Delhi NCR News)। दिल्ली एनसीआर का इलाका अब कनेक्टिविटी के मामले में नई पहचान बना रहा है। सरकार भी लोगों को जाम व भीड़ से राहत दिलाने के लिए कई प्रोजेक्ट (Delhi NCR new highway news) पर काम कर रही है।

इसी के तहत अब दिल्ली एनसीआर में नया हाईवे बनाया जाएगा। इसके बनने से केवल 10 मिनट में ही पूरी दिल्ली पार हो सकेगी। इस नए हाईवे (delhi me nya highway) का फायदा दिल्ली व इसके साथ लगते राज्यों की जनता को भी होगा। खबर में जानिये कहां से होकर गुजरेगा दिल्ली एनसीआर में बनने वाला यह नया हाईवे।

 यह होगा नया हाईवे-


 NHAI की ओर से दिल्ली से देहरादून (delhi dehradun highway) तक नया हाईवे बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। यह नया हाईवे करीब 210 किलोमीटर लंबा होगा और खेकड़ा, शामली और सहारनपुर के इलाकों को कवर करते हुए दिल्ली एनसीआर के कई भागों को टच करेगा।

एनएचआई ने  दिल्ली एनसीआर(new highway in delhi NCR) में बढ़ती जाम व भीड़ की समस्या को देखते हुए नए हाईवे के लिए प्लान तैयार किया है। यह हाईवे बनने के बाद दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी बार्डर, बागपत, और मुजफ्फरनगर तक के इलाकों में केवल 10 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इस समय दिल्ली (new highway in delhi) में कुछ ही दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग जाते हैं। 

जानिये कब तक दौड़ेंगे इस हाईवे से वाहन-


दिल्ली देहरादून हाईवे (delhi dehradun highway news) से जल्द ही वाहन दौड़ते नजर आएंगे। शुरुआती चरण में इस हाईवे के 32 किलोमीटर के हिस्से को ऑपन किया जाएगा। दिसंबर 2025 तक इस हाईवे का तमाम कार्य पूरा होने की संभावना है। इस हाईवे (new highway in delhi) के कुछ हिस्से पर ट्रायल भी पूरा किया जा चुका है।


6 लेन होगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे-


दिल्ली देहरादून हाईवे 6 लेन (six lane highway in delhi)  होगा। अक्षरधाम से दिल्ली बार्डर (delhi border) तक यह एलिवेटेड है। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस हाईवे (new highway in delhi) पर जल्द ही वाहनों का आवागमन शुरू होगा और दिल्ली एनसीआर (delhi NCR highway news) सहित आसपास के राज्यों के लोगों का सफर आसान होगा।  

गाजियाबाद तक का सफर भी होगा आसान -


इस हाईवे के बनने के बाद पूर्वी दिल्ली की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। दिल्ली देहरादून हाईवे (delhi dehradun highway update news) के बनने से दिल्ली से गाजियाबाद तक का सफर भी अब की तुलना में कम समय में तय हो सकेगा। यह हाईवे खासतौर से पश्चिमी यूपी के बागपत (bagpat news) तक जाने वाले वाहन चालकों का सफर आसान बनाएगा।