Delhi NCR Metro : 6230 करोड़ की लागत से बनेगा 26 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर, बनाए जाएंगे 21 नए मेट्रो स्टेशन

Delhi NCR : दिल्ली मेट्रो का अब और विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो में 26 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जिस पर 21 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। दिल्ली एनसीआर के शहरों में कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो एक सस्ता एवं सबसे अच्छा साधन है। लोगों को दिल्ली के जाम से छुटकारा दिलाने के लिए मेट्रो कारगर साबित हुई है। 

 

HR Breaking News (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। लाखों लोगों के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। अब 26 किलोमीटर लंबा गलियारा बनाया जा रहा है। जिस पर 21 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। 

 

 

बढ़ जाएगी कनेक्टिविटी 


दिल्ली मेट्रो (Delhi NCR Metro) के विस्तार के फैसले से दिल्ली में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। कनेक्टिविटी बढ़ जाने से लोगों का सफर और ज्यादा आरामदायक होगा। अब जिन भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगों को बस या फिर ऑटो और टैक्सी से जाना पड़ता था अब सीधे मेट्रो के माध्यम से पहुंच सकेंगे। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी 


केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से दिल्ली (NCR Delhi Metro) से अब नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है। इस पर 6230 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 4 साल के अंदर इसका काम पूरा किया जाएगा। कॉरिडोर की मंजूरी की तारीख के लगभग 4 साल के अंदर कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 


26.463 किलोमीटर लंबा होगा कॉरिडोर 


केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के तहत 26.463 किलोमीटर रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर तैयार कराया जाएगा। इससे शहीद स्थल न्यू बस अड्डा और रिठाला रेड लाइन कॉरिडोर का विस्तार होगा। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जाया जा सकेगा। 

इस इलाके को होगा लाभ 


कॉरिडोर बन जाने से दिल्ली के कई इलाकों को लाभ होगा। इसमें शहीद स्थल न्यू बस अड्डा रिठाला शामिल है। उत्तर पश्चिमी (Delhi Metro corridors) हिस्सों में जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगाञ 21 स्टेशन इस नए कॉरिडोर पर स्थापित किए जाएंगे।

सभी स्टेशन एलिवेटेड बनाए जाएंगे। रिठाला नरेला नाथूपुर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को दिल्ली के रास्ते हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ने का काम करेगा। इससे पूरी दिल्ली क्षेत्र के कनेक्टिविटी में इजाफा होगा। 


इन पॉइंट्स पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन 


दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के चौथे चरण की परियोजना में 21 मेट्रो स्टेशन (new metro station) बनाए जाएंगे। यह अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का काम करेंगे। रेड लाइन के विस्तार से सड़कों पर भीड़ कम होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। इसमें रिठाला, रोहिणी, सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, बवाना, औद्योगिक क्षेत्र 1 सेक्टर 3, 4, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र, एक सेक्टर 1, 2 बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीएस स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथूपुर शामिल होंगे। 

हरियाणा में होगा चौथ विस्तार 


दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर (Delhi Metro corridors) का यह चौथा विस्तार हरियाणा में होगा। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक विस्तार हो चुका है। अभी चरण के निर्माण का काम चल रहा है।

इसमें 65.202 किलोमीटर का रूट और 45 स्टेशन शामिल है। अब तक 56% से अधिक काम हो चुका है। इसको लेकर चर्चा है कि मार्च 2026 तक काम पूरा हो सकता है और 20.762 किलोमीटर वाले दो और कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है।