Delhi-Dehradun Expressway : अक्तूबर से खुल जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस, जानिए कितना लगेगा टोल टैक्स

Delhi-Dehradun Expressway :  द‍िल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेस वे से अब सफर 7 घंटे से घटकर महज ढाई घंटे का रह जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने राज्यसभा में बताया कि यह एक्सप्रेसवे अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आइए नीचे खबर में जान लेते है कितना लगेगा इस पर टाेल टैक्स-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-Dehradun Expressway Toll Charges) द‍िल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेस वे से अब सफर 7 घंटे से घटकर महज ढाई घंटे का रह जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने राज्यसभा में बताया कि यह एक्सप्रेसवे अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसके शुरू होने के साथ ही दिल्ली से देहरादून का सफर बेहद आसान और तेज हो जाएगा. हालांकि, अभी टोल शुल्क को लेकर चर्चाएं जारी हैं कि एक तरफ से कितना टोल देना होगा.

टोल फ्री रहेगा 18 क‍िमी का शुरुआती ह‍िस्‍सा-

दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे (Delhi-Saharanpur Expressway) दिल्ली में अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से गुजरेगा. इस 210 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को चार चरणों में बनाया गया है. खास बात यह है कि दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी तक का शुरुआती 18 किलोमीटर का हिस्सा टोल-फ्री (toll free) रहेगा, जिससे यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस एक्सप्रेसवे का 3.4 किलोमीटर का एक हिस्सा पहले ही जनता के लिए खोल दिया गया है.

अभी द‍िल्‍ली से देहरादून का टोल 500 रुपये-
अभी दिल्ली से देहरादून (Delhi to Dehradhun) जाने में एक साइड से करीब 500 रुपये का टोल लगता है. रास्ते में कई टोल प्लाजा पर 130 रुपये, 90 रुपये और 75 रुपये का चार्ज लगता है. यह कुल म‍िलाकर करीब 500 रुपये के करीब होता है. नए एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुल जाने के बाद टोल चार्ज बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही थी. लेक‍िन प‍िछले द‍िनों केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने 3000 रुपये के सालाना फास्‍टैग (fastag) पास का ऐलान क‍िया था. इस योजना को 15 अगस्‍त से लागू क‍िया जाना है.

3,000 रुपये वाला पास मान्‍य होगा?
गडकरी के अनुसार 3,000 रुपये में बनने वाला यह पास एक साल तक या 200 ट्र‍िप तक (जो भी पहले पूरा हो) मान्‍य होगा. यानी आप एक साल तक 200 बार टोल प्‍लाजा से गुजर सकते हैं. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह नेशनल हाइवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर लागू होगा. अब यह देखने वाली बात होगी क‍ि सरकार की तरफ से इस पर क‍िसी तरह के नए टोल चार्ज का ऐलान क‍िया जाएगा या नहीं.

क‍िफायती साब‍ित होगा नया एक्‍सप्रेस-वे-
द‍िल्‍ली से देहरादून के बीच शुरू क‍िया जाने वाला नया एक्सप्रेस-वे यात्रा के समय को कम करने के साथ क‍िफायती भी साब‍ित होगा. पहले इसके टोल चार्ज (toll charge) मौजूदा रूट से ज्‍यादा होने की उम्‍मीद थी. लेक‍िन केंद्र सरकार 9central government) 15 अगस्त 2025 से प्राइवेट वाहनों के लिए 3,000 रुपये का सालाना फास्टैग पास शुरू कर रही है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) इसको लेकर पहले ही घोषणा कर चुके हैं. यह पास प्राइवेट कार, जीप और वैन जैसे नॉन-कमर्श‍ियल व्‍हीकल (non-commercial vehicle) के लिए होगा. 3,000 रुपये में बनने वाला यह पास 200 ट्र‍िप तक मान्‍य रहेगा. इस तरह एक टोल (toll) से गुजरने का खर्च इसमें 15 रुपये आता है. नए एक्‍सप्रेस वे पर यद‍ि द‍िल्‍ली से देहरादून तक चार टोल प्‍लाजा भी लगाएं जाते हैं तो एक तरफ के सफर में 60 रुपये का टोल खर्च आएगा.

कब से खुलेगा द‍िल्‍ली से देहरादून के बीच नया एक्‍स्‍प्रेसवे-
दिल्ली से देहरादून के बीच नए एक्सप्रेसवे के पहले चरण की शुरुआत अगस्त 2025 से हो जाएगी. यानी आप अगले महीने से इस एक्सप्रेस वे पर कार दौड़ा सकेंगे. गडकरी ने बताया क‍ि एक्सप्रेसवे का काम अक्टूबर 2025 तक पूरा होने की उम्‍मीद है. इसके बाद अक्टूबर के महीने से द‍िल्‍ली से देहरादून का सफर घटकर दो से ढाई घंटे का रह जाएगा. अभी इस दूरी को तय करने में छह से सात घंटे का समय लगता है.

FAQ-
Q 1- द‍िल्‍ली से देहरादून के बीच नया एक्‍सप्रेस वे कब से शुरू होगा?
A- 
द‍िल्‍ली-देहरादून के बीच नया एक्‍सप्रेसवे अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है. इससे यात्रा का समय घटकर मात्र 2 से 2.5 घंटे रह जाएगा, जिससे सफर और भी आसान व तेज़ हो जाएगा.

Q 2- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर गाड़ी की रफ्तार क्‍या रहेगी?
A- 
एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे तक की रहेगी. बड़ी गाड़‍ियों की रफ्तार 80 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रहेगी.

Q 3- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को तैयार करने में कितना खर्च आया है?
A- 
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 12 हजार करोड़ रुपये है. इसे मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था.