Diamond Bazaar : 3200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ देश का ये डायमंड बाजार, इसमें है बहुत कुछ खास

Diamond Bazaar : एक रिपोर्ट के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि देश के डायमंड बाजार को 3200 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस बाजार में बहुत कुछ खास है....

 

HR Breaking News, Digital Desk- आप दुनिया में कहीं भी हीरा खरीदें, पूरी-पूरी संभावना है कि उसमें सूरत का कुछ ना कुछ योगदान हो. वजह भी साफ है… दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत हीरे सूरत में ही प्रोसेस होते हैं, लेकिन इसके बावजूद लंबे समय से इनकी ट्रेडिंग का हब मुंबई रहा है. अब सूरत की ये दिक्कत दूर होने जा रही है, क्योंकि यहां पर ‘सूरत डायमंड बाजार’ (SDB) की बिल्डिंग बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन दिवाली से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि 15 मंजिल के 9 टावर वाली ये इमारत अपने आप में काफी खास है. चलिए जानते हैं इसके बारे में…


सूरत के इस डायमंड बाजार को लगभग 3200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस इमारत के 9 टावरों में दुनियाभर की करीब 350 डायमंड कंपनियों के दफ्तर के अलावा डायमंड टेस्टिंग लैब्स, ग्रेडिंग और सर्टिफिकेशन, बैंक, सुरक्षा वॉल्ट, कस्टम जोन और रेस्टोरेंट्स की सुविधा भी होगी.
एसडीबी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को इस इमारत का उद्घाटन कर सकते हैं. दिवाली से पहले इस इमारत से हीरों का व्यापार शुरू होने की उम्मीद है. ये दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड बाजार होगा, इसलिए सूरत एयरपोर्ट पर भी कई सारी सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं.


अमेरिका के पेंटागन से बड़ा ऑफिस स्पेस-

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के ऑफिस यानी पेंटागन को अभी दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस स्पेस माना जाता है. इसका बिल्ट-अप एरिया 66,73,624 स्क्वेयर फीट है. जबकि सूरत डायमंड बाजार में बिल्ट-अप एरिया 67,28,604 वर्ग फीट है. इस तरह ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस स्पेस होगा.

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में बने भारत डायमंड बाजार में अभी करीब 2500 ऑफिस हैं, ये अभी दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड ट्रेडिंग हब है. वहीं सूरत डायमंड बाजार इससे कई मायनों में बड़ा है. यहां करीब 4500 ऑफिसहैं. इतना ही नहीं, इतने बड़े स्तर की इमारत होने के बावजूद इसे इंडिया ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से प्लेटिनम ग्रीन बिल्डिंग का दर्जा मिला है.


एसडीबी में कितना होगा ऑफिस का चार्ज?

एसडीबी जब बनकर तैयार हो रहा था, तब यहां ऑफिस स्पेस रेट करीब 3500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से उपलब्ध था. अब जब ये बनकर तैयार हो गया है जो इसका रेट 8500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक पहुंच चुका है. एसडीबी का कहना है कि इस इमारत में लगभग सभी ऑफिस स्पेस उद्घाटन से पहले भर चुके हैं, यहां तक कि अब जगह खाली नहीं है.

एसडीबी के बनने के बाद एक बड़ी बहस इस बात को लेकर हो रही है कि इसका असर मुंबई के भारत डायमंड बाजार पर पड़ेगा. इस बारे में एसडीबी की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य दिनेश नवाडिया का कहना है कि सूरत डायमंड बाजार का मुख्य मकसद सूरत में ही मौजूद करीब 10,000 डायमंड ट्रेडर्स को एक जगह लाना है. ऐसे में सूरत के साथ-साथ मुंबई का बाजार भी चालू रह सकता है.