e beat policing सरकार ने शुरू की ई बीट पुलिसिंग, शहर के चप्पे चप्पे पर रखेंगे निगरानी
 

e beat policing start in gurugram दिन प्रतिदिन बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने ओर लोगों को सुरक्षा का माहौल मुहैया करवाने को लेकर सरकार की ओर से ई बीट पुलिसिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। जोकि शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्मार्ट ई-बीट सिस्टम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस सिस्टम से जुड़े पुलिस के 119 मोटरसाइकिल राइडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के चप्पे-चप्पे पर ये राइडर निगरानी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शुरुआत के साथ पुलिस का बीट सिस्टम पूरी तरह डिजिटलाइज्ड हो गया है। जल्द ही पुलिस की ई-बीट राइडर को डायल 112 से जोड़ा जाएगा। इसके बाद 112 पर किसी भी घटना की सूचना मिलने पर इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) के साथ-साथ राइडर भी मौके पर पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर प्राथमिक मदद प्रदान करेंगे।

 


मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में स्मार्ट पुलिसिंग इनीशिएटिव के तहत ई-बीट सिस्टम की शुरुआत की गई है। यह एक ऐप आधारित सिस्टम है। बीट पर तैनात मोटरसाइकिल राइडर पुलिसकर्मी की हाजिरी भी इस ऐप पर लगेगी और उनकी निगरानी भी आसानी से की जा सकेगी। अब तक बीट पर लगाए गए पुलिसकर्मी मैनुअल तरीके से अपनी हाजिरी लगाते थे। उनकी निगरानी नहीं हो पाती थी।

 

पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में राइडर पर ड्यूटी देंगे

नई ई-बीट प्रणाली शहरी क्षेत्र में स्थित सभी 33 पुलिस थाना क्षेत्रों को कवर करेगी। इनमें 119 मोटरसाइकिल राइडर तैनात होंगे। प्रत्येक मोटरसाइकिल राइडर पर दो पुलिसकर्मी होंगे। इस लिहाज से दिन में तीन शिफ्ट में 714 पुलिसकर्मी राइडर पर ड्यूटी देंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस ने शहर में 2056 संवदेनशील जगहों की पहचान की है, जिनमें एटीएम, पेट्रोल पंप, वरिष्ठ नागरिक के घर, कॉलेज, अपराध प्रभावित क्षेत्र आदि शामिल हैं।


ऐसे काम करता है ई-बीट सिस्टम

पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने बताया कि इस नए ई-बीट सिस्टम के अंतर्गत हर राइडर को अपने मोबाइल फोन में ई-बीट ऐप डाउनलोड करना होता है। जिस क्षेत्र में उनकी ड्यूटी लगाई गई है वहां जाकर वह राइडर इस ऐप पर पंच करके अपनी हाजिरी लगाते हैं। ऐप ऑफलाइन मोड में काम करता है।

पुलिसकर्मियों को फर्स्ट ऐड का दिया जाएगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही पुलिसकर्मियों को फर्स्ट ऐड का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने इजरायल के एक मॉडल का उदाहरण देते हुए बताया कि वहा बाइक पर वालंटियर काम करते हैं और घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाते हैं। इस मॉडल को प्रदेश में भी लागू किया जाएगा।
 

ई-बीट के फायदे

शहर में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी
अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी निगरानी
ड्यूटी में पुलिसकर्मी नहीं बरत सकेंगे लापरवाही
112 से जुड़ने के बाद घटनास्थल पर भी पहुंचेगे राइडर
सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की मौजदूगी से सुरक्षा होगी मजबूत