Delhi में इन वाहनों के प्रवेश पर फिर लगा प्रतिबंध, जानें से पहले चेक कर लें अपनी गाड़ी
HR Breaking News (Delhi Vehicle Ban) राजधानी दिल्ली की हवा अब लोगों के लिए घातक साबित हो रही है। सर्दियों के आगमन के साथ ही प्रदूषण की समस्या से निपटान के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब राजधानी दिल्ली (Delhi Vehicle Ban) में कुछ वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि किन वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
बीते दिनों कहां पहुंचा दिल्ली का AQI
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air pollution in Delhi-NCR) का स्तर लगातार खराब हो रहा है। बीते दिनों 17 जनवरी 2026 को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Delhi's Air Quality Index) 400 रिकॉर्ड किया गया था, जो शाम तक बढ़कर 428 तक पहुंच गया। दिल्ली में AQI में उछाल पश्चिमी विक्षोभ, प्रतिकूल मौसम स्थितियां और प्रदूषकों के फैलाव में कमी के चलते आया है।
लागू होंगे GRAP के स्टेज-IV के सभी कड़े उपाय
CAQM की GRAP सब-कमेटी ने मौजुदा हालात को देखते हुए इमरजेंसी प्रभाव से GRAP के स्टेज-IV के सभी कड़े उपाय (Stage IV measures of GRAP) लागू करने का ऐलान किया गया है। बता दें कि यह फैसला एनसीआर के पूरे क्षेत्र में लागू किया गया है। CAQM ने क्लियर किया है कि यह दिल्ली में आगे प्रदूषण बढ़ने से रोकने के लिए proactive कदम के रूप में उठाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि स्टेज-IV के उपाय स्टेज-I, II और III के मौजूदा रिस्ट्रिक्शन के अतिरिक्त होंगे।
जानिए कौन से प्रतिबंध GRAP स्टेज-IV में होंगे शामिल
सरकार की ओर से किए गए इस फैसले के अनुसार राजधानी दिल्ली में BS-III डीजल और BS-IV पेट्रोल हल्के मोटर वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है और जिन ट्रंकों में गैर-जरूरी सामान हैं, उन पर बैन लगाया गया है। साथ ही निर्माण एवं विध्वंस (construction and demolition) गतिविधियों पर सख्ती, कई साइट्स बंद की गई है, स्कूलों में सिर्फ बोर्ड कक्षाक्षों को छोड़कर बाकी क्लास हाइब्रिड मोड में, सरकारी कार्यालयों में स्टाफ की उपस्थिति कम करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना आदि शामिल है।
क्यों बढ़ रहा दिल्ली में प्रदूषण
बढ़ते प्रदूषण के चलते NCR के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों (Pollution Control Boards of NCR) और उनसे जुड़े एजेंसियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अब इनके लिए कड़े कदम उठाए। CAQM का कहना है कि प्रदूषण के फैलाव की रोकथाम के लिए सभी स्तर पर अलर्ट रहने की जरूरत है। एक्सपर्ट का कहना है कि जनवरी में कोहरे और कम हवा की गति प्रदूषकों को जमा होने देती है। दिल्ली में AQI (AQI in Delhi) 400+ होने पर स्वास्थ्य को लेकर खतरा बढ़ जाता है और लोग बीमारियों के घेरे में आने लगते हैं। इस दौरान तो खासकर बच्चों, बुजुर्गों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल का न करने की सलाह दी गई है।