Expressway : देश में सबसे पहले यहां बना था एक्सप्रेसवे, निर्माण में लग गए थे 22 साल, इतनी होती है कमाई

Most Expensive Expressway : देशभर में इस समय में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे पहले एक्सप्रेसवे कहां बनाया गया था। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि देश में कहां सबसे पहले एक्सप्रेसवे (Most Expensive expressway  ) बनाया गया था। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 22 साल का समय लग गया था। इस सबसे पुराने एक्सप्रेसवे से कमाई भी खूब होती है।

 

HR Breaking News (Most Expensive Expressway) देश का रोड नेटवर्क जितना बड़ा होता है, वो देश उतनी ही तरक्की करता जाता है। इस समय में देश के कोने-कोने तक सड़कों का जाल फैला हुआ है। देश के हर हिस्से में एक्सप्रेसवे और नए-नए हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है।

 

 

आज हम आपको इस खबर के माध्यम से देश के सबसे पुराने एक्सप्रेसवे (Most Expensive Old expressways) के बारे में बताने वाले हैं, जिससे बनने में 22 साल लग गए। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।


जानिए कौन सा है ये एक्सप्रेसवे 


सबसे पहले तो यह बता दें कि देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे  (Mumbai Pune Expressway)है। बता दें कि मुंबई पुणे एक्सप्रेस का निर्माण साल 2002 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने करवाया था, लेकिन इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 22 साल लग गए थे।

इस एक्सप्रेसवे के कुछ भाग को साल 2000 में ही ट्रैफिक के लिए शुरू कर दिया गया था। इस एक्सप्रेसवे (Mumbai Pune Expressway ki khasiyat) की खासियत है कि ये एक्सप्रेसवे समय की बचत करता है। 

मुंबई को पुणे से जोड़ता है ये एक्सप्रेसवे


बताया जाता है कि ये एक्सप्रेसवे देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे है। ये मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway)देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को पुणे से जोड़ने का काम करता है और ये देश की पहली 6 लेन की सड़क है, जो सबसे महंगी और सुविधाजनक सड़क है।  इस 94।5 किमी लंबे एक्सप्रेसवे को बनाने में  16.3 हजार करोड़ रुपये की लागत आई थी।

कही जाती है भारत की सबसे अमीर सड़क


यह एक तरह से सबसे कमाऊ सड़क भी है। इस एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स के भुगतान (toll tax on expressways) के लिए आपको अपने फास्टैग में मोटा रिचार्ज करवाना होगा। यहां पर कार पर जाने के लिए एक ओर से 336 रुपये का टोल देना पड़ता है।

इस हिसाब से देखे तो इस एक्‍सप्रेसवे पर प्रति किलोमीटर का टोल तकरीबन 3.40 रुपये का आता है। अन्‍य एक्‍सप्रेसवे का औसत टोल किराए पर गौर करें तो यह तकरीबन 2.40 रुपये प्रति किलोमीटर पड़ता है। इस हिसाब से यहां चलने वालें वाहनचालकों को हर किलोमीटर के लिए 1 रुपये ज्‍यादा का भुगतान करना पड़ता हैं।

अब इतनी रह गई मुंबई से पुणे की दूरी 


बता दें कि इस सड़क की शुरुआत नवी मुंबई के कलमबोली इलाके से होती है और पुणे के किवाले में जाकर खत्म होती है। महाराष्‍ट्र स्‍टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Maharashtra State Development Corporation) ने इसका निर्माण किया है।

इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से मुंबई और पुणे के बीच सफर का समय 3 घंटे से घट गया था, जो महज 1 घंटे का रह गया है। इस एक्‍सप्रेसवे की स्‍पीड (expressway speed) 100 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का टोल कलेक्शन (Toll collection of Mumbai-Pune Expressway) दिसंबर 2024 में सबसे ज्यादा रहा है। इस दौरान इस एक्सप्रेसवे ने 163 करोड़ रुपये की कमाई की थी।