Expressway : साल के अंत तक पूरा हो जाएगा देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का काम, 5 राज्यों को मिलेगा बड़ा फायदा

India's Largest Expressway : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में लगातार सड़क नेटवर्क को मजबूत कर रही है। अब देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इससे पांच राज्यों को बड़ा फायदा मिलेगा। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से लगातार नए-नए हाईवे बनाए जा रहे हैं। इससे जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा है। 

 

HR Breaking News (New Expressway) देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस के बन जाने के बाद दूरी घटकर आधे समय की रह जाएगी। जहां 24 घंटे लगते थे वहां 12 घंटे लगेंगे।

 

इस सड़क परियोजना पर कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। यह एक्सप्रेस वे तैयार होने से देश के बड़े-बड़े शहरों व तमाम छोटे शहरों को सीधा फायदा होगा।

 

 
लोग कर रहे एक्सप्रेसवे का इंतजार 


एक्सप्रेसवे (New Expressway) पर कार्य पूरा होने का लोग इंतजार कर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी सड़क परियोजना दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे है। दिल्ली और मुंबई के अलावा इस पर कई शहर पड़ेंगे।

यह एक्सप्रेसवे इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। गुजरात के सूरत के पास 90 किलोमीटर का छोटा सा हिस्सा अभी अधूरा पड़ा है। नए एक्सप्रेसवे के बन जाने से जनता के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 24 घंटे से कम होकर 12 घंटे की रह जाएगी। 

इतना हिस्सा पहले ही हो चुका चालू


देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार दिल्ली और वडोदरा के बीच दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (largest Expressway) का 650 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही चालू किया जा चुका है। इस एक्सप्रेसवे के 122 किलोमीटर के हिस्से पर काम 90% पूरा हो चुका है। इस साल के अंत तक इतना पूरा हो जाएगा। 

2 भागों में तैयार हो रहा है एक्सप्रेसवे 


दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का 2 भागों में तैयार किया जा रहा है। इसकी लंबाई 1386 किलोमीटर है। इसका पहला हिस्सा दिल्ली और वडोदरा के बीच 885 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। दूसरा हिस्सा वडोदरा से मुंबई के बीच सड़क 400 किलोमीटर का बनेगा।

अप्रैल 2025 तक 726 किलोमीटर पर ट्रैफिक चल रहा था, जबकि 774 किलोमीटर हिस्से पर अभी ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। गुजरात व महाराष्ट्र के बॉर्डर के बीच दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे 140 किलोमीटर के हिस्से पर कार्य में देरी हो रही है।

निर्माण कार्य की देरी के चलते डेडलाइन आगे बढ़ानी पड़ी है। तीन पैकेजों को 25, 27 और 35 किलोमीटर के हिसाब से बनाया जा रहा है। जिस पर 50 प्रतिशत से कम काम हुआ है। अगर इस पर तेजी नहीं लाई गई तो 2026 में एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) चालू होने में बात जा सकती है। 

कितने रुपए में बनकर हो रहा तैयार 


दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस (Delhi Mumbai Expressway) पर कुल लागत 1 लाख करोड़ रुपए के करीब आएगी। इस एक्सप्रेस में 8 लेन बनाया जा रहा है। भविष्य में इसको 12 लेने तक बढ़ाया जा सकता है।

एक्सप्रेस वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। एक्सप्रेस वे हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के कई शहरों को आपस में जोड़ेगा।

दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 1440 किलोमीटर से कम होकर 1386 किलोमीटर तक की रह जाएगी। एक्सप्रेस वे के अधिकतर हिस्से अब तेजी से विकसित किए जा रहे हैं और सारा ध्यान गुजरात से सूरत गुजरात महाराष्ट्र बॉर्डर तक के क्षेत्र के निर्माण पर है।