UP में 20 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बनेंगे एक्सप्रेसवे, यह रहेगा सभी का रूट

Expressways in UP : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे की लहर दौड़ पड़ी है। इन एक्सप्रेसवे के संचालन से कई जिलों के रूट आसान और सुविधाजनक हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि UP में इस समय में कई नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिसके मुताबिक इन एक्सप्रेसवे के निर्माण में तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं इन एक्सप्रेसवे के बारे में।

 

HR Breaking News (UP Expressway) यूपी एक्सप्रेसवे और हाईवे का नया अड्‌डा बनता जा रहा है। अब यूपी में एक्सप्रेसवे का नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है। एक्सप्रेसवे और हाईवे को लेकर यूपी ने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी है। अब इस समय पर भी कई एक्सप्रेसवे (UP new expressways) पर काम चल रहा है।

 

 

जानकारी के मुताबिक इन एक्सप्रेसवे पर लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। आइए जानते हैं इन एक्सप्रेसवे के  रूट के बारे में।

 

 

नौ नए एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव हुआ फाइनल


दरअसल, बता दें कि अभी इस समय में यूपी में छह एक्सप्रेसवे  संचालित हैं और छह एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं और इसके साथ ही नौ नए एक्सप्रेसवे (Nine new expressways ) का प्रस्ताव फाइनल कर दिया गया है।

इन एक्सप्रेसवे में चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेस वे, मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे और लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे क साथ ही गोरखपुर सिलीगुढ़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Siliguri Expressway) और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे शामिल हैं। 


कौन तैयार कर रहा है ये एक्सप्रेसवे


वर्तमान में यूपी में छह एक्सप्रेसवे (Six expressways) संचालित हैं। जिसमें से एक मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे एनएचएआई की ओर से तैयार की गई है।  वहीं, जो निर्माणाधईन छह एक्सप्रेसवे चल रहे हैं, उनमे तीन यूपीडा और तीन एनएचएआई की ओर से तैयार की जा रही है।

इसके साथ ही प्रस्तावित नौ एक्सप्रेसवे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई तैयार करेगा। जैसे ही ये नौ नए एक्सप्रेसवे तैयार हो जाते हैं तो इसके बाद यूपी में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी। यूपी  (UP New Expressway)के इस रिकार्ड के आसपास आने में अन्य राज्यों को कम से कम 5 साल का समय लग जाएगा।

औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा यूपी को हर जिले के साथ देश के हर हिस्से से जोड़ने के मकसद को लेकर यूपी में एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत नौ नए एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से औद्योगिक विकास को तीव्र गति मिलेगी।

 
कौन से हैं यूपी के संचालित एक्सप्रेसवे


यूपी में इस समय में कई संचालित एक्सप्रेसवे है। इन भी संचालित एक्सप्रेस वे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway)की दूरी 24.53 किमी है। यमुना एक्सप्रेसवे की लंबाई 165 किमी है।

इसे साथ ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की कूल लंबाई 302 किमी है और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 341 किमी, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे 296 किमी, मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेसवे की दूरी  96 किमी है।

ये हैं यूपी के निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे 


इसके साथ ही यूपी में निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे है।  इन  निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे में छह एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई (Gorakhpur Link Expressway) 91 किमी है और गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किमी है।  

इसके अलाा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे 15.20 किमी, दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे  की दूरी 210 किमी है। इसके साथ ही बलिया लिंक एक्सप्रेसवे  की लंबाई 114 किमी है और लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे की लंबाई (Length of Lucknow Kanpur Expressway) 63 किमी है। इन एकसप्रेसवे की कुल लंबाई  1087.20 किमी होने वाली है।

जानिए कौन से हैं ये प्रस्तावित एक्सप्रेसवे


इसके साथ ही कुछ प्रस्तावित एक्सप्रेसवे भी है। जैसे
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे             49.96 किमी
ये एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक होने वाला है।
फर्रुखाबाद - लिंक एक्सप्रेसवे       90.84 किमी
ये एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्स तक होने वाला है।
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे             74.30 किमी
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे  की लंबाई  118.90 किमी है और विन्ध्य एक्सप्रेसवे की  लंबाई 320 किमी है।
मेरठ - हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे    120 किमी


उत्तर प्रदेश सीमा तक के एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश (UP New Expressway) सीमा तक जो एक्सप्रेसवे जाते हैं। उन एक्सप्रेसवे में इनका नाम शामिल है। इनमे चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे  (Rewa Link Expressway) की लंबाई 70 किमी है और गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवेकी दूरी 519 किमी है और गोरखपुर - शामली एक्सप्रेसवे  की दूरी 700 किमी है।