किसानों को अब लौटानी होगी 2000 रूपए की 10वीं किस्त, जानिए क्या है वजह

HR Breaking News नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi latest news: पीएम किसान के तहत लाभ उठाने वाले किसानों के लिए काम की खबर है. अगर किसी ने फर्जी तरीके से इस योजना का फायदा लिया है या फिर ले रहा है, उसे किस्त के पैसे वापस करने होंगे. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के
 

HR Breaking News नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi latest news: पीएम किसान के तहत लाभ उठाने वाले किसानों के लिए काम की खबर है. अगर किसी ने फर्जी तरीके से इस योजना का फायदा लिया है या फिर ले रहा है, उसे किस्त के पैसे वापस करने होंगे. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सरकार अब सख्त हो रही है.

Delhi Sushil Kumar News मर्डर से पहले पहलवान सुनील कुमार ने कुत्तों को मरवाई गोली

अब इस योजना के तहत गलत तरीके से किस्त उठाने वालों की खैर नहीं. इन किसानों से वसूली की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 7 लाख किसानों ने 10वीं किस्त के तहत फर्जी तरीके से पैसे उठाए हैं. फर्जीवाड़े में पति-पत्नी से लेकर मृतक किसान, टैक्सपेयर्स, पेंशनधारक, गलत खाते में धनराशि फंड ट्रांसफर, गलत आधार आदि के मामले शामिल हैं.

मृतक किसान भी उठा रहे हैं किस्त
अपात्र लाभार्थियों की इस बड़ी संख्या में सबसे ज्यादा गलत खाते या फर्जी आधार वालों की है. दूसरे नंबर पर इनकमटैक्स पेयर्स हैं. वहीं कई लाभार्थी ऐसे भी हैं, जो पहले ही स्वर्ग सिधार गए हैं. इसके बावजूद हर साल 2000-2000 की तीन किस्तें उठा रहे हैं. ऐसे में सर ने इस बार सख्ती दिखाई है. ऐसे किसानों की पहचान कर उनसे पैसे वापस लिए जाएंगे.

हरियाणा का गैंगस्टर संदीप शेट्टी (Sandeep Sethi) भीलवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में, जानिए क्या है पूरा मामला

देश में लाखों अपात्र उठा रहे हैं किस्त


देश में 7 लाख से अधिक अपात्र लोगों ने गलत तरीके से पीएम किसान के 10 वीं किस्त के पैसे उठाए हैं. इससे पहले देश में 42 लाख से अधिक अपात्र लोगों ने गलत तरीके से पीएम किसान के तहत 2000-2000 रुपये की किस्त के रूप में 2,900 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगा चुके हैं.

यह जानकारी खुद केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी थी. बता दें इस योजना के तहत केंद्र सरकार सालाना 6000 रुपये की राशि किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये के तीन किस्तों में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है.