Haryana के इस जिले में 1971 के बाद पहली बार बनेगी नई रेलवे लाइन, तीन राज्य होंगे कनेक्ट, ये होगा रूट 

New Railway Line : हरियाणा में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। राज्य के कई जिलों में नई रेलवे लाइन की मांग उठाई जा रही है। इस कड़ी में सरकार ने हाल ही में हरियाणा के एक जिले में नई रेलवे लाइन (New Railway Line in Haryana) बनाने की घोषणा की है। यह रेलवे लाइन तीन बड़े राज्यों के साथ कनेक्ट होगी। इसके आलावा, कई बड़े शहर भी इसके साथ जुडेंगे। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं नई रेलवे लाइन का रूट - 

 

HR Breaking News - (Haryana New Railway Line)। हरियाणा राज्य में विकास को नई दिशा देने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। राज्य में नए नए परियाजनाओं पर काम शुरू किया गया है। कहीं पर नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं तो इसी बीच अब नई रेलवे लाइन बनाने का ऐलान किया गया है। दिल्ली से महज 80 किलोमीटर दूर बसे हरियाणा के नूंह (Nuh New Railway Line) जिले के विकास को अब पंख लगने वाले हैं। 


1971 से उठाई जा रही रेलवे लाइन की मांग - 


अब जल्द ही मेवात क्षेत्र में भी ट्रेन रफ्तार भरती नजर आएगी। केंद्र सरकार ने 1971 के बाद से लगातार नई रेलवे लाइन की उठाई जा रही मांग को मान लिया है। यह नई रेलवे लाइन दिल्ली से सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका से अलवर तक बिछाई जाएगी। इसकी कुल लंबाई 104 किलोमीटर होगी।

इस नई रेल लाइन में 7 नए स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। नई रेल लाइन (New Railway Line in Haryana) निर्माण के लिए सरकार ने 2,500 करोड़ रुपये की राशि रेलवे को जारी की है। दरअसल, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत देश के अति पिछड़े 115 जिलों की पहचान की गई है। जिसमें नूंह जिलों भी एक है, जिसे विकसित जिला बनाया जाना है। यहां पर नई रेलवे लाइन निकलने से जिले के कई छोटे और बड़े शहरों के विकास को रफ्तार मिलेगी। 


3 साल में बनाई जाएगी नई रेलवे लाइन - 


साल 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर नूंह जिला बनाया गया था। इसे पहले मेवात के नाम से जाना जाता था।यह जिला इतना पिछड़ा है कि मेट्रो और वंदे भारत जैसी ट्रेन (Vande Bharat Train) के जमाने में यहां के लोग अभी रेल नेटवर्क से दूर हैं। जिले में एक भी रेलवे लाइन नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब केंद्र सरकार ने नूंह जिले में नई रेलवे लाइन (New Railway Line) बनाने की मंजूरी दे दी है। इस नई रेल लाइन को अगले तीन साल में बिछाने का लक्ष्य रखा गया है।


55 सालों से बार बार उठाई गई मांग - 


पिछले बजट (Budget) में मोदी सरकार ने नायाब सैनी सरकार की सिफारिश पर इस योजना को हरी झंडी दे दी थी। केंद्र सरकार ने सर्वे कराया था। नूंह में नई रेलवे लाइन के लिए पहली बार 1971 में मांग उठाई गई थी यानी 55 साल से यहां रेलवे लाइन (New Railway Line) के लिए बार बार मांग की जा रही है। गुड़गांव के तत्कालीन सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने इस क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन की मांग की थी। दिसंबर 2024 में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के सांसद धर्मबीर सिंह ने नूंह में रेल लाइन नहीं होने की बात उठाई। गुड़गांव सीट से सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Minister of State Rao Inderjit Singh) ने भी यही मांग दोहराई थी। 

ये होगा नई रेलवे लाइन का रूट - 


नई रेल लाइन (New Railway Line News) के लिए बजट जारी होने से नूंह के रहने वालों में खुशी का माहौल है। नई रेल लाइन बनने से सफर आसान और पहले से कहीं ज्यादा तेज हो जाएगा। इसके साथ ही नूंह जिले के कई शहरों में जमीन के रेट (Nahun Land Rate) तेजी से बढ़ेंगे और राजगार के अवसर भी पैदा होंगे। नई रेल लाइन के तहत दिल्ली से अलवर को वाया सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका जोड़ने की योजना है। नई रेल लाइन बन जाने से जिले का विकास और तेज गति से होगा।नई रेल लाइन 2028 तक बनाकर चालु करने की योजना है। इस लाइन के बनने से नहूं जिला सीधे दिल्ली से कनेक्ट हो जाएगा।