Link Expressway के लिए 8695 किसानों की भूमि का होगा अधिग्रहण, 39 गांवों में 677 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहित
HR Breaking News : (UP Link Expressway) यात्रा को सुगम बनाने के लिए यूपी सरकार द्वारा नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे है। योगी सरकार (Yogi Government) का मानना है कि प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे बनने से ट्रैफिक जाम से तो निजात मिलेगी, बल्कि व्यावसायिक तौर पर भी लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा। उत्तर प्रदेश में अब एक और नए लिंक एक्सप्रेसवे (New Link Expressway) बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
औद्योगिक तथा व्यापारिक विकास को मिलेगी गति
यह लिंक एक्सप्रेसवे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) को गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) से जोड़ने का काम करेगा। लिंक एक्सप्रेसवे की इस परियोजना के लिए बुलंदशहर जिले में 8695 किसानों की 2942 गाटा की लगभग 677 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला यह लिंक एक्सप्रेस-वे जिले की 5 तहसीलों के 39 गांवों से होकर गुजरेगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway News) के बन जाने से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस-वे के बीच सीधा रास्ता हो जाएगा। जिससे यात्रा का समय कम होगा और पूरे क्षेत्र के औद्योगिक, व्यापारिक तथा परिवहन विकास को गति मिलेगी।
खर्च होंगे 220 करोड़ रुपये
लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण (Land acquisition for the expressway) के बाद करीब 250 किसानों को मुआवजा मिलेगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज होगी। 18 किमी लंबे और 30 मीटर चौड़े इस लिंक एक्सप्रेस-वे पर 220 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित और समय पर मुआवजा मिलेगा। सर्वेक्षण के बाद संबंधित गांवों और किसानों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो।
इस लिंक एक्सप्रेस-वे से बुलंदशहर, खुर्जा, सिकंदराबाद, शिकारपुर और स्याना के गांवों को फायदा मिलेगा। औद्योगिक निवेश बढ़ेगा, रोजगार मिलेगा और व्यापार मजबूत होगा। जेवर एयरपोर्ट तक आसान पहुंच से आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। लोग इस परियोजना से काफी (UP News) उम्मीदें लगाए हैं।