एचएयू और लुवास के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों में रोष, सरकार को दिया दस दिन का समय
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और लुवास के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने सोमवार सुबह विवि परिसर में दो घंटे धरना दिया। उसके बाद 11 बजे रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा। उनकी विशेष तौर पर हरियाणा सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में एच आर एम एस, आनलाईन स्थानांतरण पोलिसी लागू करने के विरोध में तथा विश्वविद्यालय में पांच दिन का सप्ताह लागू करवाने बारे, कैशलैस मेड़िकल, शिक्षक वर्ग का 50 प्रतिशत ऐरियर दिलवाने हेतू, पीएचडी शिक्षकों को पंच वेतन वृद्धि लागू करवाने बारे तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों की समयबद्ध पदोन्नति की मांगों आदि मांग रही।
एचएयू में अफगानिस्तानी छात्रों ने कहा वे यहां सुरक्षित, लेकिन परिवार की चिंता सता रही
इस सम्बंध में होटा प्रधान डा. प्रदीप चहल ने बताया कि आज आंदोलन का तीसरा चरण था, जिसमें विवि के सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा हरियाणा सरकार व विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी उपरोक्त सभी मांगों को जल्द पूरा नही किया गया तो सभी संघ कर्मचारियों के साथ मिलकर विवि में पूर्ण हड़ताल करेगे। होटिंया के प्रधान दिनेश कुमार राड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आंदोलन के पहले चरण में काले बिल्ले लगाए गए थे। उसके बाद शुक्रवार को पैन डाउन हड़ताल की गई थी और तीसरे चरण में दो घंटे धरना दिया है। सरकार को दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। दस दिन में मांगे नहीं मानी तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। उपरोक्त मांगो को लेकर सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों में काफी रोष है और संघ एवं सभी कर्मचारी प्रदेश सरकार द्वारा जारी नीति का बहिष्कार करते है। इस धरने में ऑल हरियाणा युनिवर्सिटी फैडरेशन के चैयरमैन दयानन्द सोनी, सर्वकर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेन्द्र यादव व ब्लॉक प्रधान सुरेन्द्र मान, हौंटा प्रधान डॉ. प्रदीप चहल, लुवासटा प्रधान डॉ. अषोक मलिक, हौंटिया प्रधान दिनेश राड़, हौंटा के महासचिव डॉ. राकेष सहरावत, एस.सी./एस.टी. यूनियन के प्रधान राजेश ग्रेवाल, सफाई कर्मचारी यूनियन के महासचिव भंवरलाल, फैडरेशन के महासचिव
संदीप कूण्डू, डॉ. रशमी त्यागी तथा डॉ. अन्जू सहरावत आदि मौजूद थे।