Ganganagar UP : महंगी बोतलों में बेच रहे थे सस्ती शराब, पुलिस ने ऐसे पकड़ा 

UP के Ganganagar में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है जो महंगी बोतलों में सस्ती शराब भर कर बेच रहे थे , पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान उनकी गाड़ी की चेकिंग की और तब उनके इस खेल का पुलिस को पता चला 

 

HR Breaking News, New Delhi : आबकारी विभाग की टीम और गंगानगर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी अब्दुल्लापुर में अंग्रेजी शराब के ठेके की आड़ में नकली शराब भरकर बेच रहे थे। पुलिस ने एक आरोपी के पास नकली शराब से भरी 15 ब्रांडेड बोतल समेत लाखों रुपये की नगदी बरामद की है। मामले में दुकान मालिक समेत दो सेल्सकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Bank Strike : लो जी हो गयी दिक्कत, बैंकों में होने जा रही 13 दिनों की हड़ताल, अब क्या करेंगे ग्राहक

आबाकारी विभाग की टीम और गंगानगर पुलिस बुधवार रात गंगानगर मेन डिवाइडर रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने अब्दुल्लापुर की तरफ से आ रहे कार सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी में एक कार्टून में विभिन्न ब्रांडों की शराब से भरी हुई 15 बोतल मिली। आबकारी विभाग की टीम ने बोतलों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन किया तो वह नकली निकला। इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके गंगानगर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित कुमार चपराना पुत्र विनेश कुमार निवासी पांचली गांव थाना जानी बताया। उसने बताया कि वह अब्दुल्लापुर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन है। बताया कि शराब की ब्रांडेड कंपनियों की बोतलों के अंदर नकली शराब भरकर बेच देता था।

आरोपी के मुताबिक इस काम में अंग्रेजी शराब के ठेके का मालिक हनुमन्तपुरम कंखल, हरिद्वार निवासी संजय मलिक पुत्र बलवीर सिंह व अमरोहा निवासी सेल्समैन चमन शामिल है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 29 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की। आरोपी ने बताया कि यह पांच दिनों की बिक्री की रकम है। इसे दुकान मालिक संजय मलिक को देना था। आरोपी के पास से एक मोबाइल भी मिला। आबाकरी विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने दुकान मालिक संजय मलिक, सेल्सकर्मी अंकित कुमार चपराना व चमन के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं पुलिस आरोपी अंकित कुमार को जेल भेजने के बाद फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Bank Strike : लो जी हो गयी दिक्कत, बैंकों में होने जा रही 13 दिनों की हड़ताल, अब क्या करेंगे ग्राहक