UP में क्लर्कों के लिए खुशखबरी, सैलरी में 47,000 रुपये का होगा इजाफा

UP News : उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होने वाला है। इसमें लिपिकों को भी काफी लाभ होगा। सैलरी में सीधे 47 हजार रुपये की बढ़ौतरी होगी। उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी वाली खबर है। 
 

HR Breaking News (UP employees Salary Hike) यूपी के कर्मचारियों की सैलरी को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार नए नए कदम उठा रही है। अब कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी होने वाली है।

 

कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) में बंपर इजाफा होगा। खासकर क्लर्क की सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कर्मचारियों की सैलरी में किस फॉर्मूले से कितना इजाफा होने वाला है। 

 


नए वेतन आयोग के तहत दिया जाएगा लाभ


उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी (Employees Salary) में बंपर इजाफा होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग बड़ी खुशखबरी ला रहा है। उत्तर प्रदेश के जूनियर क्लर्क जैसे लेवल-4 के पदों पर सैलरी 47 हजार रुपये तक बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कैसे-


जूनियर क्लर्क की सैलरी में होगी बंपर बढ़ौतरी


उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लेवल-4 के कर्मचारियों (Employees Salary Hike) की मौज होने वाली है। जूनियर क्लर्क के रूप में सेवाएं दी जा रही है। रिपोर्ट आई है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होने के बाद इन कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल आएगा।

 
 

फिलहाल कितनी है क्लर्क की सैलरी 


फिहलाह केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर यूपी (UP Employees Salary Hike) में भी सैलरी सातवें वेतन आयोग के तहत मिल रही है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार जूनियर क्लर्क की बेसिक सैलरी 25,500 रुपये प्रति महीना है।

कर्मचारियों को सैलरी में महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), मकान किराया भत्ता (HRA) सहित कई सुविधाएं भी दी जाती हैं। इनको जोड़कर जूनियर क्लर्क की इन-हैंड सैलरी 35,000 से 40,000 के आसपास हो जाती है। अगर नया वेतन आयोग लागू होता है, तो यह राशि काफी हद तक बढ़ जाएगी। 

इस प्रकार तय होती है कर्मचारियों की सैलरी
 

कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के अनुसार दी जाती है।  7वें वेतन आयोग के तहत 2.57 का फिटमेंट फैक्टर दिया जाता है। इसकी वजह से न्यूनतम वेतन 7,000 से बढ़कर 18,000 हो गया था। 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के अनुसार 3 संभावित फिटमेंट फैक्टर बन रहे हैं।

फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 1.92, 2.08 और 2.86 के आंकड़े आ रहे हैं। सरकार 2.86 के फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को मंजूर कर देती है तो न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी। इसका फायदा सभी ग्रुप-सी के कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें जूनियर क्लर्क भी शामिल हैं।

क्लर्कों को होगा तगड़ा लाभ
 

फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) अगर जूनियर क्लर्कों पर लागू होता है तो उनकी बेसिक सैलरी 72,930 प्रति महीने हो जाएगी। कर्मचारियों की सैलरी में करीबन 47 हजार रुपये की सीधी बढ़ोतरी होगी।

इसके अलावा बेसिक सैलरी के साथ-साथ डीए, एचआरए और टीए में भी बढ़ौतरी होगी। कर्मचारियों को इन-हैंड सैलरी भी अच्छी-खासी मिलेगी।