Noida वालों के लिए खुशखबरी, अब तीन और रूट पर चलेगी मेट्रो

UP News : यूपी में लगातार नए नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण हो रहा है। अब यूपी में तीन और रूट पर मेट्रो चलने वाली है। इन मेट्रो का संचालन होने की वजह से नोएडा (Metro Facility in Noida) के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं उनको इसकी वजह से काफी लाभ होगा। आइए जानते हैं नोएडा में बन रहे इस मेट्रो के रूट के बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News (new metro corridor)। यूपी वालों के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज सामने आ रही है। अब नोएडा में नए मेट्रो रूट का निर्माण होने वाला है। इसके तहत यहां पर रोजगार के भी नए नए अवसर बनने वाले हैं।

 

 

अब नोएडा (new metro corridor in Noida) में मेट्रो तीन और नए रूट पर चलने वाली है। इन मेट्रो का संचालन होने की वजह से यूपी में प्रगति कार्य को रफ्तार मिलने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी। 

इस रूट पर जाना होगा आसान


नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा और बोड़ाकी तक जाना अब काफी ज्यादा आसान होने वाला है। नोएडा में तीन रूट में मेट्रो (noida metro route) चलाने की तैयारी तेज हो चुकी है।

एक रूट पर पहले ही केंद्र की मंजूरी मिल गई है। हालांकि अब तीन और रूट बनने की वजह से यूपी वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। 


यहां पर होगा मेट्रो का संचालन


नोएडावालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट, बोड़ाकी और सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो चलाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (noida metro rail corporation) ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में एनएमआरसी ने डिटेल डिजाइन सलाहकार चुनने के लिए टेंडर को भी जारी कर दिया गया है।


केंद्र सरकार ने दी मंजूरी


अब तक सिर्फ बोड़ाकी रूट को केंद्र से अनुमति मिल गई है। सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो रूट को लेकर केंद्र सरकार (Central Goverment latest update) के स्तर पर बैठक की जा चुकी है।

अब बैठक के मिनट्स सामने आने वाले हैं। इसके बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में पैश किया जाने वाला है। नोएडा-ग्रेनो वेस्ट रूट पर बैठक तक नहीं हो सकी है। इस रूट की मंजूरी की प्रक्रिया में अभी समय लगने वाला है।


अधिकारियों ने दी जानकारी


अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सलाहकार तीनों रूट की सिविल डिजाइन, लागत, विद्युत यांत्रिक, ट्रैक के काम के लिए सर्वे कर एनएमआरसी (NMRC Latest Update) को विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करवाने वाले हैं। इसके लिए नोएडा मेट्रो 24 करोड़ 21 लाख रुपये का भुगतान करने वाली है।