Delhi-NCR वालों के लिए गुड न्यूज, अक्तूबर से शुरू हो जाएगा इस नए एक्सप्रेसवे का काम, 25 मिनट में पूरा होगा डेढ़ घंटे का सफर

Delhi-NCR - दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी। दिल्ली और साइबर सिटी गुरुग्राम के बीच आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जल्द ही एक नए हाईवे का निर्माण शुरू होगा। इस परियोजना के लिए अगले महीने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी... 25 मिनट में पूरा होगा डेढ़ घंटे का सफर-

 

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली और साइबर सिटी गुरुग्राम के बीच आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जल्द ही एम्स से महिपालपुर वाया गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड तक एक नए हाईवे का निर्माण शुरू होगा। इस परियोजना के लिए अगले महीने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। डीपीआर से तय होगा कि कहां तक हाईवे को एलिवेटेड व कहां पर भूमिगत किया जाएगा।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक (traffic) कम करने के लिए एक नया 35 किलोमीटर लंबा छह लेन का हाईवे बनाया जा रहा है। यह नया हाईवे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा के समय को डेढ़ घंटे से घटाकर मात्र 20-25 मिनट कर देगा। इससे गुरुग्राम में बड़े आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा, जो अभी एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक के कारण संभव नहीं हो पा रहे थे।

डीपीआर से तय हो जाएगा कहां तक एलिवेटेड व कहां भूमिगत-

दिल्ली मेट्रो के गुरुग्राम विस्तार और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं से यातायात प्रबंधन में सुधार होगा। हाल ही में, दिल्ली में एम्स से महिपालपुर और महिपालपुर से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड (Gurugram-Faridabad Road)  तक नए हाईवे बनाने का निर्णय लिया गया है। ये कदम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं, खासकर आयोजनों के दौरान।

केवल यह तय होना है कि एलिवेटेड बनाना कहां तक संभव है और भूमिगत कहां तक बनाया जा सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय का मानना है कि इस हाईवे (Highway) के बनने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ही नहीं बल्कि एम्स से लेकर धौलाकुआं तक की मुख्य सड़क के साथ ही आसपास की सड़कों पर से भी ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा।

एनएचएआई (NHAI) सूत्रों के अनुसार, द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) का टेंडर खोल दिया गया है, और अगले 15 दिनों में वर्क ऑर्डर जारी होने की उम्मीद है। डीपीआर तैयार होते ही निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इसका लक्ष्य है कि अक्टूबर-नवंबर तक परियोजना का जमीनी काम शुरू कर दिया जाए। यह प्रगति द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण को गति देगी।

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जुड़ा है एसपीआर-

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड गांव घाटा के नजदीक सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से जुड़ा है। एसपीआर खेड़कीदौला के नजदीक द्वारका एक्सप्रेसवे एवं दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) से जुड़ा है। यही नहीं एसपीआर गुरुग्राम-सोहना हाईवे को वाटिका चौक के लिए क्रास करता है। गुरुग्राम-सोहना हाईवे गांव अलीपुर के नजदीक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा है।

इस तरह नए हाईवे के निर्माण से फरीदाबाद एवं दिल्ली (Faridabad and Delhi) की तरफ से आने वाले किसी भी इलाके में आसानी से निकल सकेंगे। जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार (central government) की प्लानिंग बहुत बेहतर है। इस हाईवे के निर्माण से एनसीआर में रहने वाले लोगों का जीवन और आसान हो जाएगा।

सेक्टर-40 निवासी इंजीनियर रणविजय वर्मा के अनुसार, प्रस्तावित नया हाईवे (New Highway) सिरहौल बॉर्डर से महिपालपुर तक यातायात दबाव कम करने में अत्यधिक सहायक होगा। हालांकि, उनका मानना है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक को पूरी तरह खत्म करने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Expressway) को धौलाकुआं से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक एलिवेटेड करना आवश्यक होगा। यह दीर्घकालिक समाधान इस क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित करेगा।