Government Scheme : महिलाओं की बल्ले-बल्ले, हर महीने 2100 रुपये देगी सरकार, इस दिन से शुरू होगी योजना
Govt Schemes for Female : सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का फैसला लिया है। आधी आबादी के लिए सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। महिलाओं को सरकार (Government Scheme for Women) 2100 रुपये महीना देने जा रही है। इससे महिलाओं के साथ-साथ पूरे परिवार को लाभ होगा। महिलाओं के खाते में ये रुपये सीधे आएंगे।
HR Breaking News (Lado Lakshmi Yojana) सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए कदम उठा रही है। इसको लेकर सरकार ने अब एक और बड़ा एलान किया है, जिसमें महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। सरकार यह रुपये 18 से लेकर 60 साल तक की उम्र की महिलाएं को देगी। सरकार ने इस योजना का नाम लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) रखा है। आइए जानते हैं योजना के लाभ लेने के लिए क्या मापदंड हैं।
इन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
महिलाओं के लिए एक गुड न्यूज है। सरकार ने अपनी गारंटी को किर्यान्वन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। ये 2100 रुपये उन महिलाओं को दिए जाएंगे, जिनके परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है। 18 से लेकर 60 साल तक की महिलाएं को लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) के तहत लाभ दिया जाएगा।
कब से शुरू होगी योजना
इस योजना के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में इसका प्रावधान कर दिया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए की बजट के बाद से यह योजना (Lado Lakshmi Yojana) लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद महिलाओं को ये लाभ मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि सालाना आय 1.80 लाख रुपये तक रहेगी तो उन्हें यह लाभ मिलेगा। सात मार्च के बाद ये योजना शुरू हो सकती है।
लाखों महिलाओं को मिलेगा लाभ
सरकार की इस योजना को आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं (govt scheme) को दिया जाएगा। 52.95 लाख बीपीएल परिवार प्रदेश में हैं, जिसमें 50 लाख से ज्यादा महिलाएं भी हैं। गरीब महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने पर 1000 करोड़ और सालाना करीब 10-12 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। इसा बजट में प्रावधान कर दिया जाएगा। 60 साल के बाद महिलाओं को बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। इसके लिए महिलाओं को अपने पीपीपी, जन्म प्रमाण पत्र जैसे कागजात तैयार रखने होंगे।
सरकार ने बना ली है पूरी योजना
सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि महिलाओं को 2100 रुपये सरकार की गारंटी (2100 rupees scheme) तहत जल्दी ही मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके बारे में पूरी रचना और योजना बना ली है और सात मार्च को बजट सत्र शुरू होने के बाद योजना शुरू हो जाएगी। इसका बजट तैयार किया जा रहा है।