Greenfield Expressway : उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान से होकर गुरजेगा 88 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, जमीन अधिग्रहण का काम पूरा

Greenfield Expressway New : देशभर में अब अलग राज्यों व शहरों में नए नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इनके बनने से सभी राज्यों की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। अब उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर गुजरने वाला नया एक्सप्रेसवे (new expressway) बनाया जाएगा। 88 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा हो चुका है। अब इसे बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल।

 

HR Breaking News (new Expressway)। इस समय देश में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे के मामले में सबसे आगे है। सरकार व NHAI अब अन्य प्रदेशों में भी एक्सप्रेसवे के जरिये कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसी के तहत अब एक और नया एक्सप्रेसवे (new expressway in MP) बनाया जाएगा। 


यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान को आपस में जोड़ेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहीत हो चुकी है, बस अब इसे बनाया जाना ही बाकी है, 88 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे (UP new expressway) के लिए NHAI तमाम प्रक्रियाएं पूरी करने में लगा है।


6 लेन होगा एक्सप्रेसवे-


उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान (rajasthan expressway) को मिलाने वाला यह एक्सप्रेसवे 4612 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। 3 राज्यों के 30 गांवों की भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है। 88 किलोमीटर लंबे धौलपुर-आगरा  ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Dholpur-Agra Greenfield Expressway) का निर्माण नवंबर से शुरू हो जाएगा। यह सिक्स लेन बनाया जाएगा, जिससे सफर और सुहाना हो जाएगा।


जल्द बांटा जाएगा मुआवजा-


यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) की तर्ज पर बनने वाला नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे ग्वालियर को सीधे आगरा से जोड़ेगा। इसके लिए आगरा, धौलपुर और मुरैना में भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition rules) हो चुका है, जल्द ही मुआवजा राशि बांटने का काम भी पूरा कर दिया जाएगा।


इतने करोड़ की आएगी लागत-


NHAI ने इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए  राजस्थान की जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी को जिम्मा सौंपा है। यह एक्सप्रेसवे 4612.65 करोड़ में बनाया जाएगा। नवंबर से इस एक्सप्रेसवे (expressway news) के लिए काम शुरू हो जाएगा। इसे करीब ढाई साल में पूरा किया जाएगा। इसके बाद इससे वाहन आवागमन कर सकेंगे। साल 2028 तक इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा। यह सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे मध्यप्रदेश (MP greenfield expressway) के चार जिलों से होकर गुजरेगा। इसके लिए मध्य प्रदेश के कई गांवों सहित यूपी के 14, राजस्थान के 18 और मध्य प्रदेश के 30 गांवों की जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।

इन गांवों की भूमि का किया अधिग्रहण-

मध्यप्रदेश (MP expressway news) के ग्वालियर के सुसैरा गांव की 5 हेक्टेयर और मुरैना के दिमनी, चंबल क्रॉस व मुरैना रोड सहित 25 गांवों की 250 हेक्टेयर भूमि इस एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहीत की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश (UP news) के आगरा के देवरी आगरा बायपास, इरादत नगर, श्मश्वाद व सोसा सहित 18 गांवों की 132 हेक्टेयर भूमि इसमें अधिग्रहीत की गई है।

यह कहना है NHAI अधिकारियों का-

राजस्थान (rajasthan news) के धौलपुर की राधा खेडा, मछरिया सहित 23 गांवों की 162 हेक्टेयर भूमि को भी इसके लिए अधिग्रहित किया गया है। मुआवजा राशि का कार्य अब पूरा होने वाला है। इसके बाद नवंबर से इस एक्सप्रेसवे (new expressway news) को बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार इसके लिए सभी एनओसी प्राप्त कर ली गई हैं।

राशि वितरण का चल रहा कार्य

यह एक्सप्रेसवे मुरैना दिमनी के बीच से होकर सीधा ग्वालियर के महाराजपुरा के एरिया से जुड़ेगा। यहां के करीब 30 गांवों की भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। यहां भी मुआवजा बांटा जा रहा है।

इन क्षेत्रों को मिलेगा सबसे अधिक फायदा-

इस नए एक्सप्रेसवे का सबसे अधिक फायदा दिमनी, अबाह और पोरसा को मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे (expressway in UP MP) बनने से आगरा जाने के लिए कम समय लगेगा। इस समय यह 130 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 4 घंटे लगते हैं। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद 50 किलोमीटर की दूरी डेढ़ घंटे में ही तय हो सकेगी। 

कंपनी को दी यह जिम्मेदारी -

इस नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (new greenfield wxpressway) को बनाने के बाद कंपनी को नेशनल हाइवे 44 की मरम्मत भी करनी होगी। यह मार्ग ग्वालियर से धौलपुर होकर आगरा (agra news) जाता है। एक साल में कंपनी को इस हाइवे की मरमत का कार्य पूरा करना होगा।

42 अंडरपास बनेंगे इस एक्सप्रेसवे पर-

एक्सप्रेसवे में आठ बड़े पुलों सहित 23 छोटे-छोटे पुल व छह लाइओवर भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा पांच एलिवेटेड वायडक्ट व एक रेल ओवरब्रिज और 42 अंडरपास इस एक्सप्रेसवे (rajasthan MP expressway news) से होकर गुजरेंगे। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से 31 हजार से ज्यादा चार पहिया वाहन एक साथ गुजर सकेंगे।

एक्सप्रेसवे पर होंगी ये सुविधाएं-

इस एक्सप्रेसवे पर 100 से लेकर 120 किलोमीटर से अधिक रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (greenfield expressway news in India) पर एबुलेंस भी सूचना पाते ही पहुंचेगी। पहाड़ी इलाकों को रीअलाइन करते हुए इस एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा।