Haryana : हरियाणा में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, रेलवे ने जारी की 2,500 करोड़ की राशि
Haryana New Railway Line : हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी के साथ-साथ अब सरकार रेलवे नेटवर्क को बेहतर करने पर काम कर रही है। राज्य रेलवे से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। राज्य में सफर को आसान करने और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। नई रेलवे लाइन से न सिर्फ यातायात को मजबूती मिलेगी बल्कि कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। हरियाणा में बनने वाली रेलवे लाइन पर 2500 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। आईये नीचे खबर में जानते हैं कब शुरू किया जाएगा काम -
HR Breaking News - (New Railway Line in Haryana)। हरियाणा की विकास गति को तेज करने और यातायात सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। राज्यवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार ने हरियाणा में नई रेलवे लाइन (New Railway Line in haryana) बनाने का ऐलान किया है। इससे सफर ही आसान नहीं होगा बल्कि कई छोटे शहरों को कनेक्टिविटी भी मिलेगा। नई रेलवे लाइन निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार क नए अवसर पैदा होंगे। इससे व्यापार, उद्योग और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा।
हरियाणा के इस जिले की बदलेगी तस्वीर -
बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले की तस्वीर बदलने वाली है। नई रेलवे लाइन (New Railway Line) के बनने से नूंह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कनेक्ट हो जाएगा। नूंह जिला दिल्ली से केवल 80 किलोमीटर दूर है। दरअसल, यहां रेलवे लाइन के लिए पिछले 50 सालों से मांग की जा रही है जिसे अब केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही मेवात क्षेत्र को भी रेलवे की कनेक्टिविटी मिलेगी। नई रेल लाइन बिछाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दिल्ली से सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका से अलवर तक नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा।
नई रेलवे लाइन (Haryana New Railway Line) की कुल लंबाई 104 किलोमीटर होगी। इसपर सात नए स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा। दरअसल, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत देश के अति पिछड़े 115 जिलों की पहचान की गई है। नूंह भी इन्हीं जिलों में से एक है, जिसे विकसित जिला बनाया जाना है। केंद्र सरकार के इस फैसले से नहूं के विकास को तेजी से मिलेगी। यहां आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
पांच दशक के बाद पूरा हुआ नई रेलवे लाइन का सपना -
साल 2005 में नहूं नाम से जाना-जाने वाला हरियाणा का मेवात जिला गुरुग्राम से अलग कर बनाया गया था। यह पिछड़े जिलों की लिस्ट में काफी ऊपर आता है। रिपोर्ट के अनुसार इस जिले में मेट्रो और वंदे भारत जैसी ट्रेन के जमाने में यहां के लोग अभी रेल नेटवर्क (rail network ) से नहीं जुड़ पाए हैं।
नूंह में रेलवे लाइन (Railway Line Latest News) के लिए पिछले पांच दशकों से मांग की जा रही है जिसे अब जाकर सरकार ने स्वीकार किया है। हाल ही में सरकार ने नूंह जिले में नई रेलवे लाइन बिछाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। जिसके चलते नूंह क्षेत्र के निवासियों में खुशी का माहौल है। नई रेल लाइन बिछाने का काम तीन साल में पूरा किया जाएगा। प्रोजेक्ट से जुड़ी कई और जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।
बार-बार उठाई गई नई रेलवे लाइन की मांग -
पिछले बजट में मोदी सरकार ने नायाब सैनी (CM Nayab Saini) सरकार की सिफारिश पर इस योजना को मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार ने सर्वे कराया था। पहली बार 1971 में इस रेल लाइन की मांग की गई थी।
गुड़गांव के तत्कालीन सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने इस क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन की मांग की थी। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के सांसद धर्मबीर सिंह ने दिसंबर 2024 में मेवात में रेल लाइन नहीं होने की बात उठाई। गुड़गांव सीट से सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी नई रेलवे लाइन (New Railway Line Update) की मांगी की।
ये होगा नई रेलवे लाइन का रूट -
सरकार ने हरियाणा के नूंह जिले में बनने वाली नई रेल लाइन (New Railway Line News) के लिए बजट जारी कर दिया है। नई रेल लाइन बनने से यहां यातायात को मजबूती मिलेगी और नूंह जिला कई जिलों के साथ कनेक्ट हो जाएगा। जिससे विकास गति को रफ्तार मिलेगी। नई रेल लाइन (Haryana New Railway Line) के तहत दिल्ली से अलवर को वाया सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका जोड़ने की योजना है।
नई रेलवे लाइन के चलते लोगों के पास रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस लाइन को हरियाणा के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बेहतर रेलवे नेटवर्क से राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक नई रेल लाइन को साल 2028 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह लाइन नूंह को सीधे दिल्ली के साथ जोड़ेगी।