Haryana News : हरियाणा के 5 जिलों के पास बसेंगे 5 नए शहर, 760 गांवों होगा भूमि अधिग्रहण
Haryana News :हरियाणा में सरकार की ओर से 5 जिलों के पास 5 नए शहर बसाए जाएंगे। यह नए शहर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर डेवलप किए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग जिलों में 760 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इससे 760 गांव के आसपास के लोगों को भी जमीन के दामों में सोने जैसी तेजी देखने को मिलेगी।
HR Breaking News (New cities in Haryana) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मिलकर हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार प्रदेश के डेवलपमेंट को लेकर नए-नए कार्य कर रही है। हाल ही में हरियाणा में एक नए जिले को मंजूरी दी गई है। अब हरियाणा में जहां एक जिला बढ़ा दिया गया है, वहीं पर प्रदेश में पांच नए स्मार्ट शहर भी बसाए जाएंगे। इसको लेकर भी प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बनेंगे नए शहर
NCR के KMP (Kundli-Manesar-Palwal Expressway) एक्सप्रेसवे के आस-पास रहने वाले लोग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development News) को लेकर आस लगाए बैठे हैं। हरियाणा सरकार की ओर से NCR के इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 5 नए शहर विकसित किए जाने का प्लान है। वहीं, दूसरी ओर इस NCR के एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिस वजह से जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं।
लंबाई की बात करें तो इस एक्सप्रेसवे यानी कनी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) की लंबाई 135.6 किलोमीटर के आस-पास है, अगर इस एक्सप्रेसवे में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जोड़ लिया जाए तो इस रूट की कुल लंबाई 270 किलोमीटर के आस-पास हो जाती है।
हरियाणा के उद्योग मंत्री ने दी जानकारी
हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (HSIIDC) को इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 5 नए शहर को बसाने का जिम्मा सौपां गया है। HSIIDC के अुनसार आगामी समय में जनसंख्या में इजाफा होगा और अनुमानित जनसंख्या पर गौर करते हुए इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर इन 5 शहरों का विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए पंचग्राम विकास प्राधिकरण का गठन किया जा चुका है। हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह (Industries Minister Rao Narbir Singh) की ओर से इसको लेकर जानकारी साझा की जा चुकी है।
इस प्रोजेक्ट में इतने गांव होंगे शामिल
इन नए शहरों को बसाने के प्रोजेक्ट में लगभग 760 गांवों की भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस (land acquisition process) प्रस्तावित किया गया है। अभी इन गावों की लिस्ट फाइनल नहीं हुआ हैं। ऐसा इसलिए नहीं हो पाया है, क्योंकि भूमि अधिग्रहण, जोनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अभी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ये गांव सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह और पलवल जैसे जिलों से होंगे।। ऐसा अंदाजा इसलिए लगाया गया है, क्योंकि एनसीआर के इस एक्सप्रेसवे (NCR Expressway) KMP के दोनों ओर ये जिले आते हैं।
तैयार हुई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की रूपरेखा
KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सेंटर के तौर पर शहर विकसित किए जाएंगे। इन शहरों के निर्माण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (infrastructure development) की रूपरेखा भी तैयार हो गई है। इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार ने अधिकारियों से यह कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर वो जमीन मालिकों से कॉन्टैक्ट में रहें और उनसे लगतार बातचीत करें और उन्हें प्रेरित करें कि वो ई-भूमि पोर्टल पर जमीन की डिटेल्स अपलोड करें।
इतने एकड़ में होगा ग्लोबल सिटी का निर्माण
हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से सोहना के पास लगभग 1000 एकड़ में ग्लोबल सिटी को विकसित किए जाने का प्लान तैयार किया गया है। इस ग्लोबल सिटी में नॉर्मल सुविधाएं ही नहीं, बल्कि आधुनिक सड़क नेटवर्क, मैनेजमेंट, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, सीवरेज सिस्टम, पेयजल, एनर्जी स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली है। उद्योग मंत्री का कहना है कि आगामी समय में हरियाणा के लिए ये 10 नई इंडस्ट्रीय मॉडल टाउनशिप (Industrial Model Township) विकास के लिहाज से बेस्ट होने वाले हैं। इन 10 परियोजनाओं में 5 IMT को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और 5 अनय IMT का प्रोसेस भी तेजी से चल रहा है।