Haryana-यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का रूट फाइनल, DPR हुई तैयार
Haryana-UP Expressway : हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। हाल ही में सरकार ने यूपी और हरियाणा वालों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल, दो बड़े राज्यों के बीच एक नया सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (New Expressway) बनाया जाएगा। नए एक्सप्रेसवे की DPR तैयार हो चुकी है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानत हैं किस दिन शुरू होगा काम -
HR Breaking News - (New Expressway)। उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। ऐसे में प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है नई-नई एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश को हरियाणा राज्य के साथ कनेक्ट करने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) बनाया जाएगा यह एक्सप्रेसवे यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इसके बनने से दो बड़े राज्यों के बीच सफर काफी आसान हो जाएगा।
22 जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे -
बता दें की शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Shamli Gorakhpur Expressway) को पूरी तरह से ग्रीन फील्ड तकनीक से बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी के नेपाली सीमा तक 22 जिलों से होकर गुजरेगा। रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित शामली गोरखपुर ग्रीन फील्ड इकोनामिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे की डीपीआर (DPR) तैयार हो चुकी है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 750 किलोमीटर होगी। शामली गोरखपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Shamli Gorakhpur Greenfield Expressway) को बनाने में लगभग 35,000 करोड रुपए की लागत आएगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की रुड़की ईकाई को सौंप गई है।
NHAI ने गजट जारी करने का दिया निर्देश -
एनएचएआई (NHAI) नई दिल्ली ने रुड़की इकाई को तीन चरणों में अधिसूचना गजट जारी करने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में तहसीलों, गांवों और किसानों के खसरा नंबरों की सूची की गजट अधिसूचना 31 जनवरी तक जारी की जाएगी। भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण पहले पूरा किया जा चुका है।
इतने दिन में बनकर तैयार हो जाएगा एक्सप्रेसवे -
NHAI रुड़की पीआईयू के अनुरोध पर डीएम शामली अरविंद कुमार चौहान (DM Shamli Arvind Kumar Chauhan) ने एडीएम वित्त एवं राजस्व सत्येंद्र कुमार सिंह को शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Shamli-Gorakhpur Expressway) का सक्षम अधिकारी नामित किया है। एनएचएआई (NHAI) रुड़की इकाई के अनुसार 35,000 करोड़ रुपये की डीपीआर (DPR) तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार 3 साल में एक्सप्रेसवे को बनाकर तैयार करने कर लक्ष्य रखा गया है।
एनएचएआई रुड़की (NHAI Roorkee Unit) इकाई के इंजीनियर के अनुसार, नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) 5 अन्य एक्सप्रेसवे जिनमें शामली-गोरखपुर एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Gorakhpur Expressway), अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। इससे दिल्ली, देहरादून और मसूरी तक आवागमन सुगम होगा। वहीं गंगा किनारे बसे ग्रामीण इलाकों और शहरों को फायदा मिलेगा।
इन जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे -
दो बड़े राज्यों के बीच बनने वाला शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Shamli Gorakhpur Expressway) 22 जिलों से होकर गुजरेगा। जिसमें जिला बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर शामिल हैं। इस एक्सप्रेसवे के बनने से राज्य की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। इसके साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।