आठ ट्रेनें चार दिन व ऊंचाहार सहित लंबी दूरी की छह ट्रेनें तीन माह के लिए रद्द, रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 139 पर मीलेगी अपडेट

HR BREAKING NEWS, HISAR जैसे-जैसे तयौहार नजदीक आ रहे वैसे-वैसे जिन यात्रियों को तीन-चार दिनों में घरों या कार्य स्थलों तक पहुंचने की योजना बनाई है उनकी परेशानी बढने वाली हैं। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने हरिद्वार-लक्सर और देहरादून-लक्सर के बीच इंटरलॉकिंग कार्य करने का फैसला किया है। मुख्यालय ने इसकी इजाजत दे दी
 

HR BREAKING NEWS, HISAR जैसे-जैसे तयौहार नजदीक आ रहे वैसे-वैसे जिन यात्रियों को तीन-चार दिनों में घरों या कार्य स्थलों तक पहुंचने की योजना बनाई है उनकी परेशानी ब‌‌ढने वाली हैं। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने हरिद्वार-लक्सर और देहरादून-लक्सर के बीच इंटरलॉकिंग कार्य करने का फैसला किया है। मुख्यालय ने इसकी इजाजत दे दी है। उक्त दोनों रेल मार्ग पर कार्य के चलते लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा। आठ प्रमुख ट्रेनों को आगामी चार दिनों के लिए पूर्ण तौर पर निरस्त, 6 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द/संचालित, 2 ट्रेनों को बीच रास्ते रोककर और 13 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं, रेलवे ने कोहरे को देखते हुए एक दिसंबर से तीन माह के लिए रेलवे की सबसे व्यस्त ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस सहित छह अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। 

खुद को कंवारा बताकर फेसबुक फ्रेंड से की शादी, युवक व उसकी मां और भाई के खिलाफ केस दर्ज


चार दिन के लिए रद्द ट्रेनेंट्रेन नंबर 04664 अमृतसर-देहरादून 25 से 28 अक्तूबर तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04663 देहरादून-अमृतसर 26 से 29 अक्तूबर तक, हेमकुंड एक्सप्रेस 04610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश को 25 से 28 अक्तूबर, 04609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा को 26 से 29 अक्तूबर, 02237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 25 से 28 अक्तूबर, 02238 जम्मूतवी-वाराणसी को 26 से 29 अक्तूबर, 04717 बीकानेर-हरिद्वार 25 और 27 अक्तूबर और ट्रेन नंबर 04718 हरिद्वार-बीकानेर को 26 और 28 अक्तूबर को रद्द रखा जाएगा।

प्रदेश की सभी तहसीलो व जिला सचिवालयों पर 11 से 2 बजे तक लखीमपुर मामले में मंत्री की गिरफ्तारी की मांग पर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

ट्रेन नंबर 02053/54 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 26, 28 व 29 अक्तूबर को सहारनपुर स्टेशन पर रद्द होकर यहीं से दोबारा संचालित होगी। ट्रेन नंबर 04887/88 ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश 25 से 29 अक्तूबर तक अंबाला स्टेशन पर रद्द व संचालित, 04712/11 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर 26 से 29 अक्तूबर तक अंबाला स्टेशन पर रद्द कर यहीं से संचालित होगी।

गोविंदा ने पत्नी सुनिता के लिए कुछ यूं बनाया करवाचौथ को स्पेशल, तस्वीरें की साझा…


ट्रेन नंबर 05011 लखनऊ-चंडीगढ़ को रविवार को 40 मिनट तक मुरादाबाद मंडल में रोककर चलाया गया। ट्रेन नंबर 02318 अमृतसर-कोलकाता 26 अक्तूबर को 40 मिनट तक अंबाला मंडल में रोकी जाएगी।
ट्रेन नंबर 05011 लखनऊ-चंडीगढ़ 25 से 28 अक्तूबर तक मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ-सहारनपुर के रास्ते गंतव्य तक पहुंचेगी। 05012 चंडीगढ़-लखनऊ 26 से 29 अक्तूबर तक सहारनपुर-मेरठ-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते, 02355 पटना-जम्मूतवी व 05933 न्यूतिनसुकिया-अमृतसर 26 अक्तूबर को, 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ 27 अक्तूबर, 02358 अमृतसर-कोलकाता 28 अक्तूबर, 02324 कोलकाता-नंगलडैम 28 अक्तूबर, 02318 अमृतसर-कोलकाता 29 अक्तूबर, 04655 गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा 28 अक्तूबर, 01636 बठिंडा-वाराणसी 27 अक्तूबर, 01635 वाराणसी-बठिंडा 28 अक्तूबर, 01653 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा 26 अक्तूबर व ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर 28 अक्तूबर को बदले मार्ग से चलेंगी।

ऐलनाबाद चुनाव प्रचार के लिए सपना ने पीछे खीचें पांव, पति वीर साहू ने ट्वीट कर दी जानकारी


पूर्वोत्तर राज्यों को जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने ठंड के मौसम में पड़ने वाले कोहरे को देखते हुए एक दिसंबर से तीन माह के लिए रेलवे की सबसे व्यस्त ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस सहित छह अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से आदेश भी संबंधित मंडल को भेज दिए गए हैं। 

जिले के 503 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों को मिलेगी माइनर रिपेयरिंग के लिए 1,25,75000 रुपए की ग्रांट


उत्तर रेलवे के प्रवक्ता वीके पूरवाल ने बताया कि संबंधित मंडलों से जानकारी के आधार पर ट्रेन संचालन को लेकर आगामी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी जानकारी अपडेट की जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। रेलवे ने पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली मुख्य ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस 04217/04218 को एक दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त रखने का फैसला किया है। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04674 अमृतसर-जयनगर 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। 

134ए के तहत दाखिला प्रक्रिया दो साल बाद फिर होगी शुरू, 28 अक्टूबर से होंगे आवेदन


ट्रेन नंबर 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं होगा। ट्रेन नंबर 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल 8 दिसंबर से 2 मार्च तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल का संचालन भी कोहरे के कारण 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक रोक दिया गया है। ट्रेन नंबर 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल भी 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के निरस्त होने के कारण यात्रियों को अब चंडीगढ़ व अंबाला की जगह दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ेगी। हालांकि अभी चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन का विकल्प यात्रियों के पास मौजूद रहेगा।