Roadways तालमेल कमेटी एक दिसम्बर को करेगी जीएम का घेराव

HR BREAKING NEWS, HISAR Roadways के हिसार डिपो महाप्रबंधक द्वारा महानिदेशक के आदेशानुसार कार्य न करने व मनमर्जी से किए जा रहे तबादलों के खिलाफ Haryana Roadways कर्मचारी तालमेल कमेटी ने एक दिसम्बर को जीएम के घेराव का ऐलान किया है। यदि उस दिन जीएम अपने कार्यालय में नहीं आए तो डिपो में हड़ताल कर
 

HR BREAKING NEWS, HISAR Roadways के हिसार डिपो महाप्रबंधक द्वारा महानिदेशक के आदेशानुसार कार्य न करने व मनमर्जी से किए जा रहे तबादलों के खिलाफ Haryana Roadways कर्मचारी तालमेल कमेटी ने एक दिसम्बर को जीएम के घेराव का ऐलान किया है। यदि उस दिन जीएम अपने कार्यालय में नहीं आए तो डिपो में हड़ताल कर दी जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेवारी महाप्रबंधक की होगी।


यह फैसला आज Roadways Employees Union के कार्यालय में हुई तालमेल कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डिपो प्रधान राजबीर दुहन, सूरजमल पाबड़ा व अरूण शर्मा ने की। प्रदेश प्रभारी राजपाल नैन बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुुए कहा गया कि वे अधिकारी के तौर पर विभाग हित में काम करने की बजाय एक यूनियन के इशारे पर विभाग विरोधी कार्य कर रहे हैं। बैठक में कहा गया कि महानिदेेशक के स्पष्ट आदेश है कि कर्मचारियों की तैनाती सीनियर-जूनियर के हिसाब से की जाए।

पूर्व के महाप्रबंधकों ने ऐसे आदेेश जारी भी किये लेेकिन राहुल मित्तल ने फिर से हिसार डिपो का कार्यभार संभालते ही महानिदेशक के आदेशों को दरकिनार करके मनमर्जी से आदेश करने शुरू कर दिये। उन्होंने कहा कि महानिदेशक के आदेश लागू करवाने के लिए जीएम से एक बार राज्य कमेटी तथा दूसरी बार डिपो कमेटी मुलाकात कर चुकी है। जीएम ने एक सप्ताह का समय मांगा था लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार की बजाय अपनी मनमर्जी और तेज कर दी जिससे कर्मचारी वर्ग में रोष है।


बैठक में मांग की गई कि महानिदेशक के निर्देशानुसार कर्मचारियों की तैनाती की जाए, हांसी सब डिपो से हिसार बदले गये कर्मचारी वापिस हांसी में लगाए जाएं, चालकों-परिचालकों से केवल आठ घंटे ड्यूटी ली जाए या उनको ओवरटाइम दिया जाए। तीन-चार दिन लगातार ड्यूटी लेकर उन्हें रेस्ट देना नियमानुसार सही नहीं है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 30 नवम्बर तक महाप्रबंधक ने अपना रवैया सुधारकर महानिदेशक के आदेशानुसार कार्य नहीं किया तो एक दिसम्बर को 12 बजे से दो बजे तक उनका घेराव किया जाएगा। बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि इस दौरान महाप्रबंधक कार्यालय में नहीं आए तो डिपो में हड़ताल कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेवारी जीएम की होगी।

बैठक में प्रदेश प्रभारी राजपाल नैन, डिपो प्रधान राजबीर दुहन, सूरजमल पाबड़ा व अरूण शर्मा के अलावा उप प्रधान दयानंद सरसाना, सचिव सुुरेेन्द्र कुंडू, कैशियर कर्मबीर मसूदपुर, हांसी सब डिपो प्रधान राजबीर बुडाना, रामकुमार परिचालक, रणबीर सोरखी, सुभाष दनौदा, चेयरमैन भागीरथ शर्मा, विकास कुंडू, रोहताश कुंडू, रामरतन भिरानी, प्रदीप डाबड़ा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।