High Court Verdict : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में ये काम करने पर नहीं होगा कोई केस, HC ने दूर कर दी कन्फ्यूज़न 

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के दौरान अगर कपल सहमति से सम्भन्ध बनाते हैं तो किसी भी तरह का केस नहीं हो सकता ओर हाल ही में  इसको लेकर हाई कोर्ट ने सबकी कन्फ्यूज़न दूर करते हुए क्लियर कर दिया हैं 
 

HR Breaking News, New Delhi : झारखंड हाई कोर्ट ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े एक रेप मामले में अहम फैसला सुनाया है. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट ने कहा कि शादी के बाद किसी गैर मर्द से सहमति से फिजिकल संबंध बनाने के बाद महिला रेप या यौन शौषण का केस नहीं दर्ज कर सकती.
दरअसल झारखंड हाई कोर्ट में देवघर के मनीष कुमार ने अपने ऊपर हुए एफआईआर को रद्द करने या स्क्वैश करवाने की पिटीशन हाई कोर्ट में लगाई थी. उस पर एक महिला ने देवघर के सीजेएम कोर्ट में रेप का मामला दर्ज करवाया था. मनीष पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने का आरोप था. 

मनीष ने अपनी अर्जी में कहा कि उसकी महिला यानी याचिकाकर्ता से मुलाकात देवघर में हुई थी. महिला शादी शुदा थी लेकिन उसने बताया था कि वो अपने हसबैंड के साथ तलाक लेने के बाद मनीष से शादी कर लेगी. इस बीच दोनों में सहमति से संबंध बन गए लेकिन शादी से मनीष ने मना कर दिया. महिला ने मनीष के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगाई कि उसने यौन शौषण किया है.
झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में कहा कि शादीशुदा द्वारा शादीशुदा से शादी का वायदा करना ही अवैध है. दोनों ही अगर जानते हैं कि दोनों शादी शुदा हैं तो शादी का वायदा ही गलत है, इसलिए उसके ऊपर आईपीसी की  धारा 376 नहीं लगाई जा सकती. शादी शुदा ने सहमति और कंसेंट से संबंध बनाया है.