Delhi NCR में बनेगा हाईटेक बस टर्मिनल, सरकार ने की बड़ी घोषणा
Delhi NCR News : दिल्ली एनसीआर में बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब यहां पर एक नया हाईटेक बस टर्मिनल (New Hi-Tech Bus Terminal) का निर्माण होने वाला है। इसको लेकर सरकार ने घोषणा कर दी है। आईए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News - (New Bus Terminal)। दिल्ली एनसीआर में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है और टर्मिनल्स का निर्माण हो रहा है। अब दिल्ली एनसीआर में एक और नया बस टर्मिनल (New Bus Terminal in Delhi NCR) बनाया जाएगा। इस बस टर्मिनल के बनने की वजह से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। आम लोगों को काफी लाभ होगा। खबर में जानिए इस बारे में पूरी जानकारी।
बस टर्मिनल का होगा निर्माण-
अब देश की साइबर सिटी में सबसे अत्याधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण कराया जाने वाला है। यह पीपीपी मॉडल के आधार पर बनाया जाएगा। देश में कहां-कहां पर पीपीपी मॉडल (PPP model Kya h) पर बस टर्मिनल बनाए जा रहे हैं इस बार में जानकारी हासिल की जा रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहां-कहां पर ये सारी सुविधाएं प्राप्त हो रही है। पूरी जानकारी के हासिल हो जाने के बाद साइबर सिटी (Cyber City) के नाम से अनुरूप बनाया जा सकेगा। यह जानकारी प्रदेश के परिवहन ऊर्जा श्रम एवं रोजगार मंत्री ने दी है।
साइबर सिटी में ही है MNC-
अधिकतर मल्टीनेशनल कंपनियों का कार्यालय साइबर सिटी (Cyber City Gurugram) में ही स्थित होता है। ऐसे में यहां का ढांचा विश्व स्तरीय होना चाहिए। अब इस सभी बातों को ध्यान में रखकर विश्व स्तरीय बस टर्मिनल का निर्माण कराया जाएग। पीपीपी मॉडल पर बनाने के बाद भी सरकार (Goverment latest update) का पूरा हस्तक्षेप रहे यह ध्यान में रखा जाएगा।
पीपीपी मॉडल (PPP model) बनवाने के बाद कई बार देखा जाता है कि कंपनी अपनी मनमानी करना शुरू कर देती है। वे लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती। इसे ध्यान में रखकर ऐसा नियम बनाया जाएगा जिसकी वजह से सरकार (haryana goverment) का नियंत्रण पूरी तरह से बना रहे।
यहां पर बनाया जाएगा टर्मिनल-
द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के आसपास गांव सीही में टर्मिनल के लिए प्राप्त जगह है। जब तक नया बस टर्मिनल नहीं बन जाता तब तक पुराने बस अड्डे (bus station) में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है। किसी भी हाल में लोगों की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके सकारात्मक परिणाम भी जल्दी सामने आने वाले हैं।
बिजली लाइनों को भूमिगत करने का कार्य हुआ तेज-
साइबर सिटी (cyber city) के अधिकतर इलाकों में बिजली की लाइन भूमिगत करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा होगा। एक टेंडर फिर से किया गया है इस वजह से प्रोजेक्ट के पूरा होने में देरी हुई है मानेसर में लाइन भूमिगत (Land acquisition) करने की प्लानिंग का कार्य शुरू हो चुका है
बिजली आपूर्ति व्यवस्था होगी भूमिगत-
प्लान किया जा रहा है कि पूरे जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की भूमिगत कर दी जाए। भूमिगत व्यवस्था से लाइनों में फाल्ट की आशंका कम रहती है। वैसे तेज बारिश होने पर या फिर आंधी चलने पर फाल्ट आने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है।
जल्द होगा प्रोजेक्ट पूरा-
गुरुग्राम एवं मानेसर में प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सोनीपत एवं झज्जर में भी लाइनों को भूमिगत करने के ऊपर विचार किया जा रहा है। जल्दी इस दिशा में कागजी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। गुरुग्राम (Gurugram news) में जहां कहीं भी गैस पाइपलाइन के ऊपर से बिजली की लाइन लाइन गुजर रही है, उन सभी लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा।
अधिकारियों ने जारी किये निर्देश-
इस दिशा में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 2 महीने पहले गुरुग्राम (gurugram news) में हुई घटना के बाद निर्देश को जारी किया गया है। गैस पाइपलाइन में आग लगने से कई फीडर बंद हो गए थे। बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर किए गए सवालों पर भी मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि इसके ऊपर काफी हद तक नियंत्रण (land accusition) कर लिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी इस परेशानी को लेकर लोगों को बार-बार चक्कर न लगवाएं। जैसे ही शिकायत आती है तो स्थाई रूप से उसका समाधान किया जाएगा। सभी को पता है कि यदि शिकायत सामने आई तो बचाव मुश्किल होगा।