Honey trap : मजबूरी बता कर बुज़ुर्ग को फंसाया और फिर लूट लिए लाखों रूपए, पुलिस ने पकड़ा
Honey trap news : इस पॉश इलाके में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है जहाँ एक बुज़ुर्ग का महिला ने भरपूर फायदा उठाया, उसे मकबूरि बता कर बुज़ुर्ग से लाखों रूपए ऐंठ लिए |
HR Breaking News, New Delhi : आगरा के पॉश इलाके के रहने वाले बुजुर्ग को एक महिला ने हनी ट्रैप का शिकार बना लिया। उनसे रकम वसूलना शुरू कर दिया। परेशान होकर बुजुर्ग ने परिजन को बताया। मामले में परिजन पुलिस से तो मिले पर लिखित शिकायत नहीं की।
Couple Relationship: गर्लफ्रेंड ने रो रो कर कर दिया परेशान, तो ऐसे करें हैंडल
सदर सर्किल के रहने वाले पीड़ित बुजुर्ग और उनके परिजन पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी से मिले थे। उन्होंने बताया कि एक महिला कई साल से ब्लैकमेल कर रही है। महिला का पति बेरोजगार है। महिला ने बुजुुर्ग को पहले अपनी मजबूरी बताई। बाद में धमकाना शुरू कर दिया। रुपये वसूलने लगी। बुजुर्ग परेशान हो गए और उन्होंने रुपये देने से इन्कार कर दिया।
बदनामी के डर की वजह से सामने नहीं आना चाहते हैं। पुलिस अधिकारी ने पीड़ित से लिखित शिकायत देने के लिए कहा, जिससे रिपोर्ट दर्ज की जा सके। पीड़ित ने लिखित शिकायत नहीं दी पर यह कहा कि वह चाहते हैं कि महिला पकड़ी जाए। जिससे किसी और के साथ यह हरकत न कर सके। इसलिए पुलिस के पास आए हैं। महिला के परेशान करने से वह तनाव में आ गए थे।
Couple Relationship: गर्लफ्रेंड ने रो रो कर कर दिया परेशान, तो ऐसे करें हैंडल
महिलाओं को जेल भेज चुकी है पुलिस
लोगों को अपने जाल में फंसाकर वसूली करने वाली महिलाओं पर पुलिस पूर्व में कार्रवाई कर चुकी है। एक साल पहले हरीपर्वत पुलिस ने एक युवती को जेल भेजा था। इसी तरह जगनेर में वसूली में महिला पकड़ी गई थी। वह भी लोगों को अपने जाल में फंसा लेती थी।
Couple Relationship: गर्लफ्रेंड ने रो रो कर कर दिया परेशान, तो ऐसे करें हैंडल