पाठकों की सुविधा के दृष्टिगत शहर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला मुख्यालय पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए पुस्तकालय का निर्माण करने हेतु जगह चिन्हित करने के लिए सीनियर लाइब्रेरियन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में नई लाइब्रेरी स्थापित करने के संबंध में जिला पुस्तकालय समिति के पदाधिकारियों की आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
हिसार में नगर निगम द्वारा तेलियान पुल पर शेड गिराने से रोषित दुकानदारों ने की सब्जी मंडी बंद
उन्होंने बताया कि वर्तमान लाइब्रेरी में जगह तथा अन्य सुविधाओं की कमी के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर नई लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाना है। उन्होंने सीनियर लाइब्रेरियन हरीश चंद्र को शहर में पुस्तकालय के निर्माण को लेकर विभिन्न स्थानों को चिन्हित करने के लिए निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने वर्तमान लाइब्रेरी में पाठकों की सुविधा के दृष्टिगत फर्नीचर की खरीद करने हेतु भी सीनियर लाइब्रेरियन के साथ विस्तार से बातचीत की। सीनियर लाइब्रेरियन ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि लाइब्रेरी में पाठकों की सुविधा के लिए कम्प्यूटर, इन्वर्टर, कुर्सियां, मेज, पुस्तक रेक तथा अतिरिक्त स्टाफ की भर्ती की जानी है। सीनियर लाइब्रेरियन हरीश चंद्र ने बताया कि पुस्तकालय में पाठकों के लिए 45 हजार 800 पुस्तकें हैं। इन पुस्तकों में धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक, साहित्य, निबंध तथा कविताओं से संबंधित हैं। पुस्तकालय में पाठकों के लिए प्रतिदिन विभिन्न समाचार पत्रों के अतिरिक्त पत्रिकाएं भी पढ़ने के लिए उपलब्ध है। बैठक में सीटीएम विजया मलिक, जिला पुस्तकालय समिति की ओर से विभिन्न शिक्षिण संस्थाबों के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित थे।