Income Tax पेयर्स ने सरकार को 10 साल बाद दी ये खुशखबरी ​​​​​​​

इस साल देश में इनकम टैक्स भरने वालों ने पिछले 10 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सरकार को बहुत ज़ोरदार टैक्स कलेक्शन हुई है जिससे सरकार बहुत खुश है। आइये डिटेल में जानते है 

 
 

HR Breaking News, New Delhi :  देश में आयकर भरने (Income Tax Payers) वालों ने इस बार झंडे गाड़ द‍िये हैं. देश में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में 173 प्रतिशत उछलकर 19.68 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा. टैक्‍स वापसी एडजस्‍ट करने के बाद शुद्ध रूप से प्रत्यक्ष कर संग्रह वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2022-23 के दौरान 160 प्रतिशत बढ़कर 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा.

Bank News : बैंक का एलान सुन रो पड़े ग्राहक, इतने महंगे कर दिए लोन

2021-22 के अपडेटेड आंकड़े जारी किये

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से 2021-22 के अपडेटेड आंकड़े जारी किये गए हैं. साथ ही 2022-23 के लिये अस्थायी आंकड़े दिये है. जीडीपी में बदलाव के संदर्भ में प्रत्यक्ष कर राजस्व में वृद्धि वित्तीय  वर्ष 2021-22 में 2.52 प्रतिशत रही. यह पिछले 15 साल में सबसे ज्‍यादा है. प्रत्यक्ष कर संग्रह जीडीपी के अनुपात में 2013-14 के 5.62 प्रतिशत से बढ़कर 2021-22 में 5.97 प्रतिशत रहा.

नई टैक्स रिजीम का ऐलान क‍िया
सीबीडीटी ने कहा कि कर संग्रह लागत वित्त वर्ष 2013-14 में 0.57 प्रतिशत थी जो घटकर 2021-22 में 0.53 प्रतिशत रही. इससे पहले सरकार की तरफ से टैक्‍स पेयर को राहत देते हुए बजट में नई टैक्स रिजीम का ऐलान क‍िया गया. 1 अप्रैल से न्‍यू टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट टैक्स रिजीम रहेगी. आईटीआर पोर्टल पर पूरा फॉर्मेट न्यू टैक्स रिजीम के अनुसार होगा.

HDFC Bank : बैंक ने ग्राहकों को कर दिया खुश, इतना कम कर दिया लोन पर ब्याज

टैक्स स्लैब में बदलाव!
न्यू टैक्स रिजीम के साथ 1 अप्रैल से टैक्स स्लैब में भी बदलाव हो गए हैं. अब पहले के 7 टैक्‍स स्‍लैब घटकर 6 रह गए हैं. इसमें 3 लाख तक की आय टैक्सफ्री है. पुरानी टैक्स रिजीम में ढाई लाख तक की आय टैक्स फ्री रहती है. न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के तहत-

3 से 6 लाख तक की आय---5%
6 से 9 लाख तक की आय पर---10%
9 से 12 लाख तक की आय पर---15%
12 से 15 लाख की आय पर----20% और
15 लाख से ज्‍यादा की आय पर 30% टैक्स लगेगा

Bank News : PNB ग्राहकों के लिए आयी बड़ी खबर,जल्दी से फोन में सेव करलें ये नंबर