NCR में बनेगा इंटरनेशनल लेवल का रेलवे स्टेशन, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू
NCR - ग्रेटर नोएडा का ये रेलवे स्टेशन जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रांसपोर्ट हब (transport hub) बनेगा। यह टर्मिनल ट्रेन, बस और मेट्रो जैसी परिवहन सुविधाओं को एक साथ एकीकृत करेगा, जिससे यात्रियों को एक ही स्थान से सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। बता दें कि इस परियोजना का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है-
HR Breaking News, Digital Desk- (Greater Noida News) ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के लिए हो रहे भूमि सर्वेक्षण का काम जल्द पूरा हो जाएगा। इस परियोजना का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद, ग्रामीणों के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू होगी। ग्रामीण चाहते हैं कि उन्हें आस-पास ही बसाया जाए, ताकि उनके दैनिक जीवन पर कोई प्रभाव न पड़े।
13 प्लेटफार्म और 70 ट्रेन-
ग्रेटर नोएडा का बोड़ाकी रेलवे स्टेशन जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रांसपोर्ट हब (transport hub) बनेगा, जिसे बोड़ाकी टर्मिनल के नाम से जाना जाएगा। यह टर्मिनल ट्रेन, बस और मेट्रो जैसी परिवहन सुविधाओं को एक साथ एकीकृत करेगा, जिससे यात्रियों को एक ही स्थान से सभी सुविधाएं मिल सकेंगी।
यह परियोजना नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater noida) के लगभग 35 लाख निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण लाभ लाएगी। वर्तमान में, इन क्षेत्रों के निवासियों को एक्सप्रेस ट्रेनों और बसों के लिए दिल्ली या गाजियाबाद (gaziabad) तक जाना पड़ता है, लेकिन यह नया टर्मिनल इस समस्या को हल करेगा और यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगा।
आपत्ति का होगा निस्तारण-
सर्वे पूरा होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा किसानों की आपत्ति को सुना जाएगा। किसानों की आपत्ति का निस्तारण करने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा। वर्तमान में सर्वे के दौरान जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों (villagers) से वार्ता भी कर रही है जिससे कि किसी तरीके का कोई अवरोध उत्पन्न न हो।
मल्टी माॅडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा-
बोड़ाकी रेलवे स्टेशन बनने के लिए यह एक तरीके से मल्टी माॅल ट्रांसपोर्ट हब (Multi Mall Transport Hub) के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। यहां की रेलवे लाइन (railway line) को आने वाले दिनों में और विस्तार दिया जाएगा जिससे कि इस ट्रांसपोर्ट हब का दायरा बढ़ाया जा सके। रेलवे के अधिकारी खुद मौका मुआयना करके इसके लिए जमीन अधिग्रहण (land acquisition) करेंगे।
खत्म हो जाएगा गांवों का अस्तित्व-
गौतमबुद्ध नगर में बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के निर्माण के कारण बोड़ाकी और पल्ला सहित कई गांव सिर्फ कागज़ों में ही रह जाएंगे। इन गांवों का भौतिक अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, बोड़ाकी टर्मिनल (Bodaki Terminal) के लिए तिलपता करनवास, पाली, और चमरावली रामगढ़ के किसानों की ज़मीन भी अधिग्रहित की जा रही है।