IRCTC Update: रेलवे ने दी अच्छी खबर, अब मिलेगा वेटिंग से छुटकारा

Indian Railways/IRCTC Update: गर्मी के सीजन में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. लोगों को वेटिंग टिकट से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने 217 स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : ये ट्रेनें गर्मी के मौसम में अलग-अलट रूट्स पर 4,010 फेरे लगाएंगी. रेल मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, गर्मी के मौसम में रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) इस साल 217 स्पेशल ट्रेनों के 4010 फेरे चला रहा है. ये ट्रेनें अलग-अलग रूट्स पर चलाई जाएंगी.


रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘गर्मियों के इस मौसम में ये ट्रेनें पूरे भारत में चलेंगी, जिनमें ईस्ट कोस्ट रेलवे, वेस्ट कोस्ट रेलवे, नॉर्थ कोस्ट रेलवे और साउथ कोस्ट रेलवे के साथ-साथ 13 अन्य रूट भी शामिल हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सबसे ज्यादा ट्रेनें दक्षिण पश्चिम रेलवे (69 ट्रेनें) और दक्षिण मध्य रेलवे ( 48 ट्रेनें) में चलाने की तैयारी है.

Chanakya Niti: ऐसे पुरुषों के पास बिना कुछ सोचे दौड़ी चली आती हैं महिलाएं, इस काम के लिए कभी नहीं करती मना


इसके अलावा पश्चिम रेलवे को 40 और दक्षिण रेलवे को 20 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. पूर्व मध्य रेलवे और मध्य रेलवे जैसे क्षेत्रों ने 10-10 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे को 16 ट्रेनें मिली हैं.


गर्मी के मौसम में आमतौर पर रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है. गर्मी की छुट्टियों के दौरान काफी संख्या में लोग सफर पर निकलते है. ऐसे में विशेष ट्रेनों का उद्देश्य भीड़ को कम करना और यात्रा को आसान बनाना होता है.