Haryana Rajasthan से नोएडा गाजियाबाद जाना होगा आसान, अर्बन एक्सटेंशन रोड का नया प्लान तैयार
Urban Extension Road :यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अब जल्द ही अर्बन एक्सटेंशन रोड का प्लान (UER Plan) तैयार किया गया है। इस नए अर्बन एक्सटेंशन रोड के निर्माण से हरियाणा, राजस्थान के लोग आसानी से नोएडा गाजियाबाद जा सकते हैं। अब प्रशासन की ओर से इसे विस्तार देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (Urban Extension Road) राजधानी में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए और सड़कों की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जाने वाला है। अब यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड के विस्तार (Urban Extension Road) का प्लान तैयार किया गया है। इस अर्बन एक्सटेंशन रोड के विस्तारीकरण से हरियाणा, राजस्थान से नोएडा और गाजियाबाद जाना आसान हो सकेगा। आइए खबर में जानते हैं कि अर्बन एक्सटेंशन रोड के निर्माण को लेकर क्या प्लान तैयार किया गया है।
अलग -अलग एजेंसी को सौपां गया प्रोजेक्ट का काम
नोएडा में अर्बन एक्सटेंशन रोड (Urban Extension Road in Noida) के विस्तार से इसे फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (fng) एक्सप्रेसवे के शुरुआती छोर से जोड़ा जाएसे कनेक्ट किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) की ओर से इस प्रोजेक्ट के दोनों खंडों की डीपीआर का काम अलग -अलग एजेंसी को सौपां है।
दो खंडों में बनेगा अर्बन एक्सटेंशन रोड
अर्बन एक्सटेंशन रोड को नोएडा तक विस्तारीत करने के लिए जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (detail project report) पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे हरियाणा और राजस्थान से जो लोग नोएडा जाना चाहते हैं, उन्हे फिर दिल्ली से होते हुए नोएडा नहीं जाना होगा। इस प्रोजेक्ट में दो खंडों में पहला अलीपुर से मंडोला तक 17 किलोमीटर हिस्सा बनाना प्रस्तावित किया गया है और दूसरा खंड मंडोला से नोएडा तक लगभग 45 किलोमीटर हिस्सा बनाया जाएगा।
दिल्ली में ट्रेफिक का दबाव होगा कम
एनएचएआई के अधिकारी का कहना है कि इन एजेंसियों को कम से कम तीन अलाइनमेंट के साथ डीपीआर बनाना है और इसके लिए उन्हें छह महीने का समय लग सकता है। इस प्रोजेक्ट (Urban Extension Road Updates) से दिल्ली में ट्रेफिक का दबाव कम हो सकेगा और इस विस्तारीकरण के बाद राजस्थान, हरियाणा के लोग बाहर की तरफ से आसानी से नोएडा तक पहुंच सकेंगे।
सिंघु बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच हुआ आसान
बता दें कि यूईआर-2 हाईवे (UER-2 Highway) छह लेन का बना है ओर यह एक आउटर रिंग रोड है। इसका द्वारका से अलीपुर तक लगभग 75.7 किलोमीटर का हिस्सा खुल गया है। कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री ने इसका इनोग्रेशन किया था। ये हिस्सा खुलने से 40 मिनट में सिंघु बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पहुंचा जा सकता है।
सिर्फ इतना ही नहीं मुकरबा चौक से धौला कुआं और फिर एनएच-नौ से गुरुग्राम तक आवागमन भी सुगम हुआ है। अब अलीपुर से यूईआर-2 को विस्तारीत कर गाजियाबाद होकर के नोएडा तक विस्तारीत करना है। विस्तार परियोजना के पहले खंड में 17 किलोमीटर लंबा हाईवे निर्मित किया जाएगा।
जानिए क्या है आगे का विस्तार प्लान
अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के निर्माण (Construction of Urban Extension Road-2) के पहले चरण में 17 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा, जो दिल्ली के अलीपुर से लोनी के मंडोला तक जाएगा और इसके दूसरे खंड में 45 किलोमीटर लंबा हाईवे निर्मित किया जाएगा।, जो मंडोला से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (Faridabad-Noida-Ghaziabad Expressway) तक बनाया जाएगा।
अर्बन एक्सटेंशन रोड (Urban Extension Road) को आगले अलीपुर से फरीदाबाद-नोएडा और गाजियाबाद एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट के लिए एजेंसियों को डीपीआर का काम सौपं दिया गया है। इस अर्बन एक्सटेंशन रोड के लिए दोनों एजेंसियों को छह महीने का वक्त दिया गया है और उन्हें छह महीनो में तीन-तीन अलाइनमेंट का ऑप्शन देना है।