Jamui Bihar : आधी रात को सास को मिलने पहुंचा आशिक दामाद, गांव वालों की पड़ गयी नज़र 

affiar with saas : 3 बच्चों के बाप को पता ही नहीं चला की वो कब अपनी सास को दिल दे बैठा और वो अक्सर अपनी सास से मिलने जाता था, इस रात भी दिलफेंक दामाद अपनी सास को मिलने आधी रात को पहुंचा तो गांव वालों ने देख लिया | आइये विस्तार से जानते हैं पूरा मामला 

 

HR Breaking News, New Delhi : रिश्तों को तार-तार कर एक युवक का दिल पत्नी की बजाय सास पर आ गया। रात के अंधेरे में वह सास से मिलने पहुंच गया। लेकिन, इस दौरान युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद इसकी सूचना उसकी पत्नी को दी गई।

पत्‍नी ने झाड़ू से कर दी पति की पिटाई

Kaimur : पुराने चांदी के सिक्कों का लालच देकर घर बुला कर लूट लेती थी ये महिला, पुलिस ने बहुत मुश्किल से पकड़ा

मौके पर पहुंची पत्नी ने झाड़ू से पति की जमकर पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है और अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघमा निवासी सुनील कुमार का दिल पत्नी के बजाय रिश्ते की मामी सास पर आ गया। उसकी मामी सास काला गांव की रहने वाली है। दोनों एक- दूसरे के प्रेम में पड़ गए और दोनों का मिलना- जुलना शुरू हो गया।

तीन बच्‍चों का पिता है सुनील

सुनील यादव पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है। वह अपनी प्रेमिका सास से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। पेड़ से बांधे जाने के बाद सुनील यादव की पत्नी मौके पर पहुंची और थप्पड़, चप्पल और झाड़ू से उसकी पिटाई करती रही।

Kaimur : पुराने चांदी के सिक्कों का लालच देकर घर बुला कर लूट लेती थी ये महिला, पुलिस ने बहुत मुश्किल से पकड़ा

इस दौरान गांव के लोगों की भीड़ भी वहां एकत्रित हो गई और लोग इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे। हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना नहीं है।