Uttar Pradesh में बनेगा लक्ष्मण झूले जैसा पुल, इस जिले में किया जाएगा निर्माण

Lakshman Jhula :उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यूपी में लक्ष्मण झूले जैसे पुल का निर्माण किया जाएगा। लक्ष्मण झूले का निर्माण होने वाला है। लक्ष्मण झूले (UP me Lakshman Jhula) का इस जिले में निर्माण कराया जाएगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी में बनने वाले लक्ष्मण झूले के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे मेँ।

 

HR Breaking News (Lakshman Jhula In UP) योगी सरकार राज्य की प्रगति को रफ्तार देने के लिए बड़े बड़े प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। हाल ही में भी सरकार ने कुछ ऐसा ही किया है। बता दें कि अब यूपी में लक्ष्मण झूले (Lakshman Jhula Project) का निमार्ण कराया जाएगा। सरकार के इस बड़े फैसले से राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से लक्ष्मण झूले से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

 

बलरामपुर नगर में होगा निर्माण 

 

बलरामपुर नगर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले अति प्राचीन रानी तालाब (Lakshman Jhula in UP Location) को अब एक नई पहचान दी जाने वाली है। बता दें कि अब रानी तालाब के मध्य सस्पेंशन ब्रिज निर्माण की योजना को लेकर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश से आई एक्सपर्ट टेक्निकल टीम ने स्थल परीक्षण (Lakshman Jhula) कर दिया है। इस टीम को आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष ने बुलाया है। ये तालाब आस्था का एक प्रतीक रहने वाला है। इसके बाद इसको जिले के लिए एक धरोहर माना जा रहा है।

 

तालाब के बीच होगा सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण 

प्रस्तावित योजना के मुताबिक रानी तालाब स्थित शिवाजी मंदिर से हनुमानगढ़ी मंदिर तक तालाब के बीच सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण कराया जाने वाला है। इस ब्रिज का निर्माण (Lakshman Jhula Devlopment) होने की वजह से न सिर्फ दोनों धार्मिक स्थलों के बीच आवागमन सुगम होगा, बल्कि नगर के सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास को भी इससे नई गति मिलने वाली है।

विभिन्न बिंदुओं पर दिया जा रहा है ध्यान 

हिमाचल प्रदेश से आई टेक्निकल टीम ने स्थल पर पहुंचकर तालाब के जलस्तर, मिट्टी की संरचना, फाउंडेशन की संभावनाएं, सुरक्षा मानक और तकनीकी चुनौतियों के समेत (Supspension Bridge in UP) अलग अलग बिंदुओं पर गहन परीक्षण किया था। एक्सपर्ट ने ब्रिज की मजबूती, पर्यावरणीय संतुलन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक आंकड़े को इकठ्ठा कर लिया है।

ऐतिहासिक धरोहर बनकर सामने आएगा प्रोजेक्ट 

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया है कि सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण बलरामपुर की ऐतिहासिक धरोहर को आधुनिक स्वरूप देने वाला है। ये ब्रिज श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनकर सामने आएगा। इसकी वजह से नगर में पर्यटन गतिविधियों (Supspension Bridge) को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया है कि नगर पालिका परिषद का उद्देश्य धार्मिक स्थलों के विकास के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता देना होगा।

विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट होगी तैयार 

टेक्निकल टीम के द्वारा हुए परीक्षण के बाद एक विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा। इसी रिपोर्ट के बेस पर ब्रिज के डिजाइन, लागत और निर्माण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट (Supspension Bridge Project) को लेकर नगरवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। स्थल परीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी. सिंह बैस, अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य, जेई सिविल अवनीश यादव, जेई जल धर्मेंद्र कुमार गौड़, गौरव मिश्र एवं शिवम मिश्र (UP Devlopment) भी उपस्थित रहे थे और इनके आगे ही पूरा परिक्षण किया गया है।