Love Affair : बच्चों की टीचर पर आया बाप का दिल, बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के बहाने जाता था घर 

बच्चों की ट्यूशन टीचर पर पापा का दिल आ गया तो बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के बहाने हर रोज़ जाता था टीचर के  घर।  एक दिन राज़ से उठा पर्दा तो हुआ कुछ ऐसा...

 

HR Breaking News, New Delhi : यह कहानी मेघना (बदला हुआ नाम) की है। जिसकी 15 साल की शादी टूटने के कगार पर पहुंच चुकी है। जिस पति से वो बेपनाह प्यार करती थी। उसके दो बच्चों की मां बन गई थी, वहीं उसके साथ इतना बड़ा छल करेगा उसे पता नहीं था। आज उसकी खूबसूरत दुनिया बदसूरत हो गई है। वो इससे चाहकर भी बाहर नहीं निकल पा रही है। चलिए पूरी कहानी मेघना की जुबानी बताते हैं और इसपर एक्सपर्ट की क्या राय है जानते हैं।

मेघना बताती है कि कुछ दिन पहले मुझे समझ में आया कि मेरे पति हमारे बच्चों को पिकअप करने के लिए हमेशा खुश क्यों होते हैं। दरअसल उनका अफेयर वहां की एक महिला टीचर के साथ चल रहा था। मेरी उम्र 43 साल की है, जबकि पति 46 के हैं। शादी के 15 साल हो चुके हैं और 8 और 5 साल के दो बच्चे हैं। मुझे लगता था कि हमारी शादी खुशहाल है। सुंदर घर..अच्छी नौकरी और प्यार करने वाला पति और दो बच्चे इससे ज्यादा लाइफ में और क्या चाहिए था।

वो बताती है कि हमारी शादी को देखकर मेरे कई दोस्त भी जलते थे। वो कहते थे कि यार तुम्हारी एक परफेक्ट फैमिली है। सबकुछ अच्छा चल रहा था कि एक दिन मैंने उनके मोबाइल पर एक महिला का मैसेज देखा। जिसमें उसने आई लव यू लिखा था। इतना ही नहीं उसने एक सेमी न्यूड तस्वीर भी मेरे पति को भेजी थी। मैं उस वक्त हिल गई जब देखा कि मेरे पति ने भी किस का इमोजी उधर भेजा है। हालांकि यह मैसेज 5 महीने पुराना था।

मेघना बताती है कि वो महिला कोई और नहीं बल्कि मेरे बच्चों की स्कूल टीचर थी। तब मुझे ख्याल आया कि जब मैं बच्चों को पिक करने जाती थी तो क्यों उसका मुंह उतर जाता था। मैसेज देखकर मेरा दिल टूट गया। फिर मैंने इस बाबत अपने पति से पूछा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि हमारे बीच एक साल से अफेयर चल रहा है। लेकिन अब हमारे बीच कुछ नहीं हैं। फिर वो मुझसे माफी मांगने लगा। उसने कहा कि मेरे कदम बहक गए थे। ऐसा कभी नहीं होगा।

मैं बहुत खाली महसूस कर रही हूं और विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने मेरे और फैमिली के साथ ऐसा किया। मैं उसके लिए अब प्यार महसूस नहीं करती हूं। लेकिन अलग होने के बारे में भी नहीं सोच पा रही हूं, क्योंकि मेरे दो बच्चे हैं। अलग होने पर उनपर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। जो भी वो लेकिन वो एक अच्छा पिता है और बच्चों को बहुत प्यार करता है। समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं?

एक्सपर्ट की राय-वास्तविकता यह है कि कोई भी पूर्ण नहीं होता है। हम सब गलतियां करते हैं। आपके पति ने जो किया वो वाकई गलत हैं। आपको दुख इसलिए और हो रहा है कि आपने अपने पति की एक आदर्श छवि को गढ़ रखा था। लेकिन वो आदर्श नहीं था। उसने आपको निराश किया। लेकिन विश्वास को दोबारा बनाया जा सकता है। अगर आप उसे माफ करने की क्षमता रखती हैं तो फिर उससे बात कीजिए। उसे बताइए कि दोबारा वो कभी ऐसा ना करें। उसके सामने एक लक्ष्मण रेखा खींचिए ताकि वो इससे बाहर नहीं निकल पाएं। आपके पास अपने रिश्ते को बचाने का एक बेहतर मौका है। तलाक से वाकई बच्चे प्रभावित होते हैं। अपने पुराने वक्त को देखते हुए सामने वाले को एक मौका देना जरूरी है। 15 साल की शादी में उसने पहली बार ऐसा किया और उसे अपनी गलती का एहसास है।