Love affair : पत्नी को दोस्तों के पास भेजता था पति, व्हाट्सएप्प चैट ने खोल दी पोल
Extramarial affair : पति और पत्नी का रिश्ता बहुत खूबसूरत रिश्ता होता है , इस रिश्ते में विश्वास और प्यार भरा होता है पर कुछ लोग इस रिश्ते को पल भर में हराबकार देते हैं | यहां पर ये शख्श अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के पास भेजता था, पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी , क्या है ये मामला और क्या है इसका कारण, आइये डिटेल में जानते हैं
Love Affair : शादी के 16 साल बाद पति सामने आई पत्नी की सच्चाई, कोई और निकला 4 बच्चों का पापा
दोस्तों से शेयर की अंतरंग चैट
एक दिन पत्नी ने गलती से उसकी Whatsapp चैट देख ली. वह इस बात से डर गई कि उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ उसके बारे में अंतरंग बातें शेयर की थी. पत्नी को पति के Whatsapp में सेक्स वर्कर्स से चैट भी मिली. जब उसने उसका विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद महिला ने आपबीती अपने माता-पिता से शेयर की, जिन्होंने उनके बीच समझौता कराया.
पत्नी से मारपीट भी करता था शख्स
हालांकि, इसके बाद भी उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ और वह सेक्स वर्कर्स से लगातार संपर्क बनाए रखा. परिवार ने एक बार फिर हस्तक्षेप कर समझौता करा दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए कहा. प्रताड़ना सहन न कर पाने पर पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Love Affair : शादी के 16 साल बाद पति सामने आई पत्नी की सच्चाई, कोई और निकला 4 बच्चों का पापा