love affair : बॉयफ्रेंड के पिता के साथ शादी कर बन गयी सौतेली माँ, अब आया ये ट्विस्ट 

affair : बॉयफ्रेंड के पिता के साथ ही प्रेमिका को प्यार हो गया और फिर उसने पिता के साथ शादी कर ली और अपने ही बॉयफ्रेंड की सौतेली माँ बन गयी और अब कहानी में आया ये ट्विस्ट | 

 

HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की गर्लफ्रेंड को उसके पिता से प्यार हो गया और दोनों घर से साथ भाग गए। परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच की तो सच्चाई जानकर सब हैरान रह गए। एक साल की तलाश के बाद, पुलिस ने दोनों को दिल्ली में ढूंढ निकाला और उन्हें वापस ले आई। कमलेश पुलिस हिरासत में है, महिला का जल्द ही मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

1000 के नोट को दोबारा जारी करने को लेकर RBI ने कह दी ये बात

जानिए क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के चकेरी इलाके में कमलेश अपने 20 साल के बेटे के साथ औरैया से काम की तलाश में आया था। कमलेश का बेटा मकान बनाने का काम करता था। उसी दौरान इसी इलाके में रहने वाली एक 20 साल की लड़की से उसके प्रेम संबंध हो गए। लड़की युवक से मिलने उसके घर भी जाती थी और जब कभी बॉयफ्रेंड घर पर नहीं मिलता था तो लड़की की बातचीत उसके पिता कमलेश से होने लगी।

1000 के नोट को दोबारा जारी करने को लेकर RBI ने कह दी ये बात

युवती एक साल पहले अपने प्रेमी के पिता कमलेश से मिलने के बाद घर से भाग गई थी। कमलेश और युवती मार्च 2022 में कमलेश के 20 साल के बेटे अमित को छोड़कर भाग गए। महिला के परिजनों ने चकेरी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कमलेश लड़की के साथ दिल्ली में रह रहा है और एक फैक्ट्री में काम करता है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दिल्ली में ढूंढ निकाला। कमलेश पुलिस हिरासत में है, युवती का जल्द ही मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

बेटे को पता थी पिता की करतूत
पुलिस ने बताया कि कमलेश के बेटे को अपने पिता की इस करतूत के बारे में जानकारी थी, लेकिन शर्म की वजह से वह बता नहीं रहा था। थानेदार का कहना है कि अभी लड़की कमलेश के साथ ही रहने की बात कह रही है। लड़की और कमलेश दोनों बालिग हैं ऐसे में उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

1000 के नोट को दोबारा जारी करने को लेकर RBI ने कह दी ये बात