Affair : तुम बेडरुम में वाकई विस्फोटक हो, इस मैसेज से खुली पत्नी की पोल
Extramarital Affair :पति-पत्नी का रिश्ता एक नाजूक डोर से बंधा होता है। इस छोटी-सी गलती की वजह से रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ संबंध नहीं बनाती है। वो किसी न किसी चीज का बहाना बनाकर डाल देती है। लेकिन अब उसे पता लग गया है कि उसका किसी के साथ चक्कर चल रहा है। जानिये आगे की Story-
HR Breaking News (नई दिल्ली)। जैसे-जैसे समय बदल रहा है रिश्ते भी वैसे ही बदल रहे हैं। आज के समय में रिश्ता फायदे तक ही सीमित है। जब फायदा निकल जाता है तो उसे छोड़ देते हैं। आज के दौर में पति-पत्नी का रिश्ता भी ऐसा ही हो गया है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है। राहुल ने हमारे साथ अपनी दर्द भरी कहानी शेयर की है, जिसमें राहुल ने बताया कि उनकी शादी को 15 साल हो चुके हैं। इस समय उनका रिश्ता मजबूत होना चाहिए, वहीं अब टूटने की कगार पर है। राहुल ने बताया कि उनकी पत्नी का किसी गैरमर्द से अफेयर चल रहा है।
राहुल की शादी को 15 साल हो चुके हैं। उसका 10 साल का एक बच्चा है। राहुल की उम्र 49 की है और पत्नी की उम्र 48 साल है। वो बताते हैं कि बाहरी दुनिया में हमारी शादी आदर्श हैं। लेकिन हमारा रिश्ता बेडरुम से खत्म हो गया और दोस्ती पर पहुंच गया है। बतौर राहुल उनकी पत्नी प्री मेनोपॉज दौर में पहुंच गई हैं। ऐसे में वो उनके साथ बिस्तर पर नहीं आना चाहती है। रोमांस करना उसके दिमाग की आखिरी चीज थी।
आशिक के साथ करती थी रोमांटिक बात-
ये भी पढ़ें : Love Affair : पति से नहीं मिली संतुष्टि, महिला को ननदोई ने दी हर वो खुशी
एक दिन राहुल ने पत्नी के मोबाइल पर कई गंदे मैसेज देखे। एक मैसेज में लिखा था,'तुम बेडरुम में वाकई विस्फोटक हो।' ये देखकर मैं चौंक गया। उसके अफेयर का पता चलने पर मुझे लगा कि हमारा 15 साल का रिश्ता एक पल में ही खत्म हो गया। जब मैंने मैसेज के बारे में उससे पूछा तो उसने कहा कि हां वो एक बार वो उससे टकरा गई थी तो इसके बाद नंबर की अदला बदली हुई और उसके बाद वो मुझे मैसेज करने लगा। धीरे-धीरे हमारे बीच बात शुरू हुई और हम एक-दूसरे को अच्छे से जानने लगे। एक बार मैं उससे मिलने भी गई थी।
पति आया करीब तो बीमारी का बनाया बाहना-
यह सुनकर राहुल दंग रह गया। उसे लगा कि जब वो बिस्तर पर उसके साथ सोना चाहता है तो वो मेनोपॉज का हवाला देकर दूर भाग जाती है। मैं अभी भी उससे प्यार करता हूं, लेकिन अपनी उम्र में, मैं यह सोचे बिना नहीं रह सकता कि क्या मैंने पिछले 15 साल किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बर्बाद किए हैं जिसने मुझे धोखा दिया है। मेरा दिल टूट गया है। मैं माफ नहीं कर सकता और भरोसा कभी वापस नहीं आएगा। अब मैं वो पहले जैसा विश्वास नहीं कर पाऊंगा। अब आप ही बताओं में क्या करूं।
ये भी पढ़ें : Ajab-Gajab : देश का इकलौता ऐसा गांव जहां महिलाएं नहीं पहनती कपड़े
एक्सपर्ट की राय-
जब हमने आपकी कहानी सुनी तो हमे बहुत दुख हुआ कि आपके साथ ये बहुत गलत हुआ है। लेकिन जीवन में कई मोड़ आते हैं जहां आपको ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। आपको मजबूती से काम लेने होगा। अगर वाकई आपकी पत्नी को अपनी भूल का एहसास है और वो ईमानदारी से आप से माफी मांग रही है तो उसे एक मौका दे सकते हैं। वैसे विश्वास रातोंरात नहीं आने वाला है। लेकिन कई ऐसे कपल हैं जिनके बीच ऐसी घटना हुई, लेकिन दोबारा रिश्ता शुरू करने में कामयाब हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Love Affair : 38 साल की मालकीन ने जवान ड्राइवर से बनाए संबंध, बोली और क्या करती
उसे बताएं कि इस समय आपकी शादी आधी-अधूरी है और आप दोनों को और प्रयास करने की जरूरत है। उससे पूछे कि वो आपके साथ संबंध क्यों नहीं बनाना चाहती है। शायद वो बता दें कि आपमें वो कौन सी कमी महसूस कर रही है। जिसे आप दूर कर सकते हैं। आपकी एक बेटी हैं ऐसे में इस उम्र में अगर आप अलग होते हैं तो सोचिए आपके बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए पत्नी से खुलकर बात कीजिए और अगर वो इस रिश्ते में दोबारा ईमानदारी से लौटना चाहती है तो उसे मौका जरूर दें।