love affair : 8 साल छोटे पड़ोसी से अफेयर कर बैठी 3 बच्चों की माँ, रात के अँधेरे में कर दिया ये काम 

extramarital affair : अपने से 8 साल छोटे पड़ोसी से 3 बच्चो की माँ को प्यार हो गया और फिर दोनों अक्सर संबंध बनाने लग गए, फिर एक दिन रात के अँधेरे में दोनों ने ये काम कर दिया

 

HR Breaking News, New Delhi : हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र से 3 बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसका अपनी उम्र से 8 साल छोटे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों फोन पर काफी देर तक बात किया करते थे और मिलना-जुलना भी होता था. करीब 15 दिन पहले दोनों को मिलते रंगे हाथों पकड़ लिया गया था, जिसके बाद गांव में पंचायत हुई और दोनों को सुधर जाने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया था.

ghor kalyug : बहनोई के साथ बढ़ी नज़दीकियां तो हो गयी दिक्कत, वायरल हो गया था वीडियो

हालांकि इस घटना के बाद दोनों के घरवालों ने अपने-अपने स्तर से पहरा तेज कर दिया था. लिहाजा बातचीत और मिलने-जुलने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में दोनों 17 अप्रैल को फरार हो गए. महिला का मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ आ रहा है. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो महिला के ससुर ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में गांव के युवक पर महिला को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है.

बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 30 साल है. उसका पति रोजगार के सिलसिले में ओडिशा में रहता है और पोकलेन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. इस दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं. इधर महिला का गांव में ही 22 वर्षीय युवक के साथ अफेयर शुरू हो गया. 15 दिन पहले महिला ने मौका पाकर प्रेमी युवक को अपने घर बुला लिया था. जहां दोनों को मिलते रंगे हाथों पकड़ लिया गया. इसके बाद गांव में काफी बवाल हुआ. हालांकि गांव के बुद्धिजिवीयों ने बैठक कर मामला रफा दफा करवा दिया था. लेकिन दोनों के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

ghor kalyug : बहनोई के साथ बढ़ी नज़दीकियां तो हो गयी दिक्कत, वायरल हो गया था वीडियो

इधर बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि एक महिला के दो दिन से गायब होने की सूचना मिली है. गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप है. छानबीन में पता चला वह भी दो दिनों से गायब है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.