Love Affair : भाभी पहले भागने के लिए हुई तैयार, फिर सीट बुक कराने के बाद कर दिया मना

Devar affair : बड़े भाई की पत्नी के साथ ही छोटा भाई प्यार कर बैठा और उन दोनों ने घर से भाग जानें का प्लान बनाया और इसके बाद टिकटें भी बुक करवाई, पर एन मौके पर भाभी ने मना कर दिया और फिर 

 

HR Breaking News, New Delhi : गोंडा में काफी दिनों से देवर भाभी के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा लेकिन पति पत्नी की तरह पूरी आजादी नही थी। पूरी आजादी के लिये देवर भाभी ने कहीं भाग चलने की सहमति बना ली। बाहर भागने के लिये रेल का रिजर्वेशन भी करा लिया लेकिन जब भागना हुआ तो भाभी भागने के लिये तैयार नही हुई तो देवर ने जहर खाने की धमकी भी दिया। इस पर भी भाभी पिघली नही। फिर सनकी देवर ने खा लिया जहर,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां देवर की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

एक ही घर में रहते हैं चारों भाई

देहात कोतवाली कि पीछे स्थित तोपखाना निवासी रंजीत कुमार चार भाई है जिसमें सबसे बड़े और उसके छोटे भाई का विवाह हो चुका है। शेष दो भाइयों की शादी अभी नहीं हुई है। सभी चारों भाई कहीं न कहीं मजदूरी मेहनत करके अपने जीवन का उपार्जन कर रहे हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में इन भाइयों के पिता का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। पिता अपनी मृत्यु से पूर्व चारों भाइयों को जो पैतृक संपत्ति थी अलग-अलग बांट कर दे दिया है। सभी भाई अपने अपने पैर्तिक आवास में निवास करते हैं । इन भाइयों में दो भाई वाहन चालक हैं जो लोगों को वाहन चलाते हैं रंजीत भी एक पुलिस अधिकारी का वाहन चलाता था।

युवक ने भागने के लिए करवा लिया था टिकट

25 वर्षीय रंजीत का दूसरे भाई की पत्नी से प्रेम संबंध हो गया और काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। कल शाम को भाभी और देवर ने तय किया था कि साथ में हम दोनों लोग मुंबई भाग चलेंगे और वही रहेंगे। रंजीत दोनों लोगों का टिकट भी करा लिया था। लेकिन जब बीती रात्रि दोनों को भागना था, तो भाभी ने इंकार कर दिया कि हम कहीं भाग तक नहीं जाएंगे। इससे नाराज होकर रंजीत ने जहर खाने की धमकी भी दिया लेकिन भाभी साथ भागने को तैयार नही हुई,तो रंजीत खेत में डाला जाना वाला कीटनाशक दवा आज खा लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई और आज दोपहर में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।