आज से इतना सस्ता हो गया LPG cylinder, आम लोगों को मिली राहत 

आज से अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और ऐसे में देश भर में बहुत सारे नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है।  आज आम लोगों के लिए भी राहत वाली खबर आई है क्योंकि आज से LPG cylinder के रेट में में गिरावट आई है, आज से इन लोगों को इतना सस्ता मिलेगा सिलेंडर।  कितने कम हुए हैं दाम, आइये जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : आम लोगों को आज राहत वाली खबर मिली है।गैस सिलेंडर की कीमतों में आज कमी आई है. चुनाव से पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का फैसला लिया गया है. लगातार 3 महीनों से बढ़ रही कीमतों के ट्रेंड पर आज ब्रेक लग गया है. 1 अप्रैल 2024 को गैस सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है. हालांकि यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है. 

इसके पहले मार्च में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था. वहीं, फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू एलपीजी की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. 

New Rules from April 1 : फास्टैग, PF से लेकर Income tax तक, आज से बदल गए ये बड़े नियम


कहां कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर- 

>> दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये की कटौती हुई है. 
>> कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपये की कटौती हुई है. 
>> मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमतों में 31.50 रुपये की कटौती हुई है. 
>> चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये की कटौती हुई है. 

अब कहां कितनी हो गई हैं गैस सिलेंडर की कीमतें?

IOCL के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 1764.50 रुपये हो गई है. वहीं, पहले यह सिलेंडर 1795 रुपये में मिल रहा था. इसके अलावा कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत अब कौटती के बाद 1879 रुपये हो गई है. वहीं, पहले यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिल रहा था. मुंबई में अब यह सिलेंडर 1717.50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था. चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930.00 रुपये में मिलेगा. 

New Rules from April 1 : फास्टैग, PF से लेकर Income tax तक, आज से बदल गए ये बड़े नियम

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है.