Gurugram में होगी बड़ी कार्रवाई, सैंकड़ों लोगों की संपत्ति होगी सील, दिए गए हैं नोटिस
HR Breaking News : (Municipal Corporation Gurugram) गुरुग्राम में अब सैकड़ो लोगों की संपत्तियां सील कर दी जाएगी। गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से संपत्ति कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त का कहना है कि अगले एक सप्ताह से एक करोड रुपए से अधिक कर बकाया वाले 100 से अधिक बकायेदारों की संपत्तियों को सील कर दिया जाएगा। नगर निगम की तरफ से पहले चरण में चारों जोनों से 5-5 संपत्तियों को सील करने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर निगम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में 30 हजार से अधिक कर बकायादार हैं, जिन पर 800 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इनमें से 400 लोगों को हाल ही में गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) की तरफ से नोटिस जारी किए गए थे। सात दिन की समय सीमा पूरी हो चुकी है और अब निगम सोमवार से सीलिंग अभियान (sealing campaign) शुरू करेगा।
अभी तक निगम केवल बड़े बकायेदारों को नोटिस (Notice to big defaulters) भेजकर औपचारिकता पूरी कर रहा था, लेकिन न तो किसी संपत्ति को सील किया गया और न ही नीलाम किया गया। इस बार निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि वसूली में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
सीलिंग के बाद भी कर का भुगतान (payment of tax) नहीं करने पर संपत्तियों को ई-नीलामी (E-auction of properties) में डाला जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में वसूली में सुधार हुआ है। अप्रैल से सितंबर तक नगर निगम ने 245 करोड़ रुपये का टैक्स वसूला है, जबकि पिछले पूरे साल में सिर्फ 232 करोड़ रुपये ही वसूले गए थे।
निगम को उम्मीद है कि AI बेसड् तकनीक और सख्त कार्रवाई की दोहरी रणनीति से वह खजाना भरने में सफल रहेगा। गुरुग्राम में इस समय 7.05 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड (property registered) हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 4.37 लाख रिहायशी और 1.11 लाख खाली प्लॉट हैं।
निगम कमिश्नर का कहना है कि बड़े टैक्स डिफॉल्टरों (Big tax defaulters) की प्रॉपर्टी सील करने का अभियान (campaign to seal property) शुरू किया जा रहा है। लोगों से अपील कि जा रही है कि वे समय रहते अपना बकाया टैक्स जमा करा दें, अन्यथा सीलिंग और नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।