Gurugram में प्रमुख सड़कों को किया जाएगा एलिवेटेड, डीपीआर को लेकर तैयारी शुरू

Gurugram News : गुरुग्राम वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार के बाद भी लोगों को ट्रैफिक की समस्या परेशान करती रहती है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान करने के लिए गुरुग्राम में कई प्रमुख सड़कों को एलिवेटेड किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट केडीपीआर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
 

HR Breaking News : (Gurugram Development News) देश के कई इलाकों में विकास कार्यों पर काफी तेजी दिखाई जा रही है। लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे तथा रेलवे लाइन  का विस्तार किया जा रहा है। गुरुग्राम वासियों के लिए भी इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। गुरुग्राम एक औद्योगिक सिटी होने के बावजूद भी यहां ट्रैफिक की समस्या अक्सर बनी रहती है।


गुरुग्राम में रोजाना पड़ रहा ट्रैफिक जाम लोगों के लिए एक बड़ी समस्या (Traffic problems in Gurugram) बनता जा रहा है। ट्रैफिक दबाव को कम करने का एकमात्र तरीका मुख्य सड़कों को एलीवेट करना है। ऐसे में अब गुरुग्राम की कई प्रमुख सड़कों को एलिवेटेड किया जाएगा, जिसके डीपीआर को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।


2025 के दिसंबर में विधायक मुकेश शर्मा और GMDA के CEO पीसी मीना ने पुराने गुरुग्राम शहर के कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरे के दौरान महसूस किया गया कि पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार के बाद भी ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है और इस पर विचार करते हुए इस समस्या से निकलने का एकमात्र तरीका निकाला गया जो की मुख्य सड़कों को एलीवेट करना है। शहर की प्रमुख सड़कों को एलिवेटेड (Elevated roads) करने से ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत पाई जा सकती है। 


मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने उठाया मुद्दा


ऐसे में विधायक मुकेश शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Nayab Saini) के सामने इस मुद्दे को उठाया गया और इसके 15 दिन के अंदर ही GMDA यानि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पीसी मीना ने कंपनी के चुनाव के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की इजाज़त दे दी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 
कंसल्टेंट कंपनी के चुनाव के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत देना इस बात का संकेत है कि जल्द ही ज़मीन पर काम शुरू हो जाएगा। डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए जल्द ही एक कंसल्टेंट कंपनी को चुना जाएगा।

 


इन सड़कों को किया जाएगा एलिवेटेड


ट्रैफिक जाम और प्रदुषण की समस्या (Traffic jams and pollution problems) से राहत पाने के लिए गुरुग्राम की प्रमुख सड़कों को एलिवेटेड किया जाएगा। राजीव चौक से पुराने रेलवे रोड होते हुए चिंतपूर्णी मंदिर तक की सड़क को एलिवेट किया जाएगा। इसके अलावा, चिंतपूर्णी मंदिर से शीतला माता रोड होते हुए लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक तक की सड़क को भी एलिवेटेड किया जाएगा।
ओल्ड दिल्ली रोड पर ट्रैफिक जाम (Traffic jam problem) से राहत पाने के लिए, लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक से डूंडाहेड़ा बॉर्डर तक तकरीबन 5 KM लंबी सड़क को एलिवेट किया जाएगा। महाराणा प्रताप चौक से सुकराली गांव होते हुए IFFCO चौक तक की सड़क को भी एलिवेट करने की योजना है।


एलिवेटेड करने का मतलब एक प्रकार का पुल या संरचना है जो वाहनों के यातायात के लिए ज़मीन के स्तर से ऊपर बनाया जाता है। एलिवेट होने के बाद, नीचे केवल आस-पास के इलाकों का हल्का ट्रैफिक ही रहेगा। फिलहाल,  राजीव चौक से चिंतपूर्णी मंदिर तक जाने में 30 मिनट से 60 मिनट लग जाते है, लेकिन इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 5 से 7 मिनट लगने चाहिए।


पुरानी दिल्ली रोड के दोनों तरफ, लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक से डुंडाहेड़ा बॉर्डर तक, बेहद आबादी है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Expressway) के बाद, पुरानी दिल्ली रोड दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला रास्ता है और इसी कारण से यहां हर पल जाम की समस्या बनी रहती है।